प्रहार जनशक्ति पार्टी का ताला तोडो आंदोलन
शौचालय का ताला तोडकर किया लोकार्पण

अमरावती/दि.17 – मनपा आयुक्त प्रविण आष्टीकर के कार्यकाल में साल 2023 में शहर के 5 मुख्य स्थान वेलकम प्वॉईंट, जिलाधिकारी कार्यालय, गाडगे नगर पुलिस स्टेशन, नई बस्ती बडनेरा बसस्थानक, छत्री तालाब यहा शौचालय का निर्माण किया गया था. किंतु 2.5 साल बीत जाने के बाद भी शौचालय बंद पडे हुए थे. जिसमें आज प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा आंदोलन कर जिलाधिकारी कार्यालय परीसर के आकांक्षा शौचालय की श्रमदान कर स्वच्छता की गई और ताला तोडकर शौचालय का लोकार्पण किया गया.
अमरावती शहर यह विभागीय मुख्यालय है और यहां बडा बाजारपेठ भी है. जिला मुख्यालय में तहसील के महिला व पुरुष बडी संख्या में आते है. किंतु महिलाओं के लिए शौचालय नहीं रहने पर उन्हें परेशानियों का सामना करना पडता है. पिछले 2.5 वर्षों से लगभग 3 करोड रुपए खर्च कर शौचालयों का निर्माण किया गया था. किंतु शौचालय केवल शोभा की वस्तु बने हुए थे. जिसको लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा 7 दिन पहले इस आशय का निवेदन विभागीय आयुक्त को दिया गया था. किंतु शौचालय को लेकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज ढोल-ताशे के गजर में ताला तोडो आंदोलन कर सर्वप्रथम शौचालयों को फिनाइल से स्वच्छ किया और फूल व हार से शौचालय को सजाकर शौचालय का ताला तोडकर लाडली बहनों के लिए शौचालय का लोकार्पण किया.
इस अवसर पर प्रहार प्रवक्ता जीतू, दुधाने, जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसू, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, गोलू पाटिल, भीम ब्रिगेड के राजेश वानखडे, प्रदेश सचिव नंदू कुयटे, उपसरपंच अतुल सिंगम, उमेश मेश्राम, अकबर भाई, श्याम इंगले, मनीष पवार, समीप तायडे, अभिजीत देशमुख, प्रशांत शिरभाते, अभिजीत गोंडाणे, विक्रम जाधव, शेषराव धुले, नंदू वानखडे, कुणाल खंडारे, अजय तायडे, ठाकरे, भुले, वैशाली गावंडे, इंगले ताई, अनिता सोमकुवर, पुष्पा तेलगोटे, कविता घुसुम आदि उपस्थित थे.