अमरावती

अगले पांच दिन बारिश पर रहेगा ‘ब्रेक’

अमरावती सहित चार जिलों में औसत से कम वर्षा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – विगत दो दिनों तक राज्य के कई जिलों में रिमझिम बारिश होती रही. जिसके बाद बारिश का सिलसिला अब रूक गया है तथा आसमान पूरी तरह से साफ हो गया है. इस बारे में मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, अगले पांच दिनों तक मौसम पूरी तरह से खुला रहेगा और बारिश रूकी रहेगी. किंतु सोमवार को महाराष्ट्र के पश्चिमी तटिय क्षेत्रों व उत्तर महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हलके स्तर की बारिश हो सकती है. वहीं मध्यप्रदेश व गुजरात में कई स्थानों पर जोरदार बारिश होने का अनुमान है. किंतु अगले पांच दिनों तक राज्य में बारिश नहीं होने की पूरी संभावना है.
बता दें कि अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में अच्छी-खासी बारिश हुई. वहीं अब मौसम एक बार फिर पूरी तरह से खुल गया है. जिससे किसानों में चिंता की लहर दिखाई दे रही है. साथ ही कई स्थानों पर बदरीला मौसम रहने के चलते फसलों पर बीमारियों का संक्रमण होने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार जहां राज्य के कुछ इलाकों में अतिवृष्टि जैसे हालात रहे, वहीं अमरावती सहित नंदूरबार, गोंदिया व गडचिरोली इन चार जिलों में इस वर्ष औसत से कम वर्षा हुई है.

  • तीन दिन की सततधार, फिर भी 9 तहसीलें सूखी

अमरावती जिले में भी विगत तीन दिनों तक लगातार रिमझिम बारिश होती रही. इस समय तक जिले में औसत 616.4 मिमी. पानी बरसना अपेक्षित होता है. किंतु जिले में अब तक 523.7 मिमी. पानी ही बरसा है, जो अपेक्षित वर्षा की तुलना में 85 फीसद है. जिले में केवल 5 तहसीलों में ही औसत से अधिक वर्षा हुई और 9 तहसीलें बारिश के अपेक्षित स्तर से काफी दूर है. इससे पहले बारिश करीब 15 दिनों तक गायब थी. ऐसे में तीन दिनों तक लगातार हुई वर्षा के चलते फसलों को नवसंजीवनी मिल गई है. जिससे किसानों में काफी आनंद है. वहीं इस वर्षा की वजह से जिले के जल संग्रहण प्रकल्पों में जलसंचय की स्थिति भी सुधर गई है.
जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक अब तक केवल भातकुली, नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर रेल्वे, दर्यापुर व अंजनगांव सूर्जी इन पांच तहसीलों में अपेक्षा से अधिक बारिश हुई है. वहीं अन्य तहसीलें से औसत से काफी दूर है. इसमें भी सर्वाधिक उल्लेखनीय यह है कि, विदर्भ का नंदनवन कहे जाते चिखलदरा तहसील में सबसे कम यानी औसत की तुलना में केवल 54.3 फीसद वर्षा ही हुई है. वहीं दूसरे स्थान पर मेलघाट की ही धारणी तहसील का नंबर लगता है. जहां पर अब तक 71.9 फीसद पानी बरसा है, जबकि इन दोनों तहसीलों को भारी-भरकम बरसात के लिए जाना जाता है.

  • जिले में बारिश की तहसीलनिहाय स्थिति (आंकडे मिमी. में)

तहसील         अपेक्षित   प्रत्यक्ष   वर्षा प्रतिशत
धारणी             761.0     546.9       71.9
चिखलदरा        982.2    533.3       54.3
अमरावती        576.8     500.8       86.8
भातकुली         500.7     504.2       100.7
नांदगांव खंडे.   545.0     590.5       108.3
चांदूर रेल्वे       516.9     612.9       118.6
तिवसा            465.6     461.2        99.1
मोर्शी              532.0     447.7        84.2
वरूड               568.4     567.4        99.8
दर्यापुर            424.6     554.6        130.6
अंजनगांव        425.6     572.7       134.6
अचलपुर          585.5     444.1        75.8
चांदूर बाजार     461.0    446.9         96.9
धामणगांव रे.   644.5     550.3        85.4
कुल                616.4    523.7         85.0

Related Articles

Back to top button