
* कमरतोड महंगाई से जनता हलाकन
अमरावती/दि.25– वर्तमान में बढती महंगाई ने सबका जीना हराम कर रखा है. सभी चीजों के दाम तेजी से बढ रहे है. जिससे जनता परेशान है. अब तो सुबह का नाश्ता व दोनो समय के भोजन की थाली भी महंगी हो गई है. विगत 15 दिनों में गेहूं, रवा, आटा, मैदा के दाम 5 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बढ गये है. जिसका असर नाश्ता व भोजन की थाली पर दिख रहा है. शहर के बाजार में 15 दिन पहले आटे की कीमत 24 से 25 रुपए प्रति किलो थी, अब आटा 28 से 30 रुपए प्रति किलो हो गये है. उसी प्रकार मैदा 33 रुपए प्रति किलो से 36 रुपए प्रति किलो पर व रवा 35 रुपए से 39 रुपए प्रति किलो हो गया है. युक्रेन व रशिया के बीच जारी युद्ध के कारण अनाज के भाव बढ गये है. ऐसा व्यापारियों का कहना है.
रशिया व युक्रेन में जारी युद्ध के कारण वैश्विक धान्य बाजार में अस्थिरता का माहौल है. इसका लाभ भारत के गेहूं उत्पादक किसान व व्यापारियों को हो रहा है. रशिया सबसे कम रेट पर गेहूं एक्सपोर्ट करता है, लेकिन अभी यह एक्सपोर्ट बंद रहने से भारत के पास गेहूं के लिए डिमांड बढ गई है. भारत पहले से ही बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान आदि देशों को गेहूं निर्यात करता है. इसमेें कुछ और राष्ट्र बढ गये है. बढती डिमांड अनुरुप वर्ष 2022-23 मेें 1 करोड टन गेहूं निर्यात करने का लक्ष्य भारत की ओर से रखा गया है.
* वर्तमान में रवा-आटे के भाव
वस्तु पहले के रेट वर्तमान रेट
आटा 24 से 25 रु. किलो 28 से 30 रु. किलो
मैदा 33 रु. किलो 36 रु. किलो
रवा 35 रु. किलो 49 रु. किलो