
* दो परिवारों सहित 20 से 25 लोग नामजद
अमरावती/दि. 4 – स्थानीय रतनगंज परिसर में रहनेवाले विक्रांत पुरणलाल गुप्ता के घर पर पडोस में रहनेवाले पटेरिया व साहू परिवार के चार सदस्यों सहित 20 से 25 लोगों ने घुसकर जमकर तोडफोड मचाई तथा अश्लील गालीगलौच करते हुए जबरदस्त उत्पात किया. इस घटना को लेकर गुप्ता परिवार की ओर से एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक भातकुली में रहनेवाली 42 वर्षीय महिला विगत रविवार 2 मार्च को हमेशा की तरह साप्ताहिक छुट्टीवाले दिन रतनगंज परिसर स्थित अपने मायके में आई हुई थी. जहां पर वह अपने भाई विक्रांत गुप्ता तथा जीजा कमलेश राजेश कैथवास के घर पर रुकी थी. शाम 7.30 बजे के आसपास जब उसका भाई विक्रांत गुप्ता रात के खाने हेतु होटल से सब्जी लाने के लिए बाहर गया था, तो पडोस में रहनेवाले विक्की पटेरिया व आतिष पुरणलाल साहू एवं दो महिलाएं अचानक ही उसके भाई के घर में घूस आए और घर में रखे सामान की तोडफोड करनी शुरु कर दी. जिन्हें रोके जाने पर चारों लोगों ने उसके साथ अश्लील गालीगलौच की तथा उसे धमकाते हुए उसके साथ धक्कामुक्की करनी शुरु की. जिसके चलते उसके सिर व हाथ पर मामूली चोटे आई. इस समय जब उक्त महिला अपने घर से बाहर निकली तो घर के बाहर 20 से 25 लोग जमा हुए थे. जिन्होंने मोहल्ले के अन्य कुछ घरों में भी तोडफोड की, ऐसा पता चला.
इस शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 189 (2), 191 (2), 191 (3), 190, 118 (1), 351 (2), 352, 333, 324 (5) व 125 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच-पडताल करनी शुरु कर दी है.