* गांठ निकालकर प्लास्टिक सर्जरी
अमरावती/ दि. 3 – विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में एक 52 वर्षीया महिला की स्तन कैंसर की जटिल शस्त्रक्रिया रविवार को डॉ. अमित बागडिया, डॉ. अनूप झाडे और उनकी टीम ने सफल की. 5 घंटे चली शस्त्रक्रिया में कैंसर की गांठ निकालकर प्लास्टिक सर्जरी किए जाने की जानकारी रूग्णालय प्रशासन ने दी. उल्लेखनीय है कि गरीब मरीजों के लिए यह दवाखाना एक वरदान जैसा है. गत 4 माह में यहां स्तन कैंसर और थायराइड कैंसर की 30 शस्त्रक्रिया और मुख कैंसर की 15 शस्त्रक्रिया हुई है.
मुर्तिजापुर तहसील अंतर्गत रहनेवाली महिला यहां गत 19 जून को भर्ती हुई थी. उसे स्तन कैंसर हो गया था. वह तीसरी स्टेज तक पहुंच गया था. इससे पहले महिला पर किमो थैरेपी की गई. उसका विशेष फायदा नहीं हुआ. अंतत: विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शस्त्रक्रिया का निर्णय किया. 10 सेमी बाय 6 सेमी की गांठ ऑपरेशन में निकाली गई. फिर उस भाग पर प्लॉस्टिक सर्जरी की गई. पांच घंटे चली सर्जरी हेतु रूग्णालय के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे, विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे, कर्करोग तज्ञ डॉ. बागडिया, डॉ. झाडे, डॉ. रणजीत मांडवे, डॉ. बधिरीकरण तज्ञ डॉ.नंदिनी देशपांडे ने सहकार्य किया.
ऑपरेशन के लिए अधिसेविका चंदा खोडके, माला सुरपान, परिचारिका अर्चना डगवार, ज्योती गोढसे, मनीषा राउत, सारिका चांदेकर, निशिगंधा डांगे, फुले जन आरोग्य योजना के डॉ. पायल रोकडे, डॉ. देवयानी मुंदाने, डॉ. शीतल बोेंडे, हेमंत बनसोड, सारिका कराडे, ज्ञानेश्वर गोटे, सुधीर मोहोड, आशीष अत्राम, ज्ञानेश्वर डोंगरे का सहयोग प्राप्त हुआ.