जोरदार बारिश के चलते संभाग के जलाशय लबालब पिछले पांच वर्षो का टूटा रिकार्ड
जलाशयों में 92.40 प्रतिशत जलसंग्रह
अमरावती/ दि.8– इस साल हुई जोरदार बारिश के चलते संभाग के जलाशय लबालब हुए पिछले पांच वर्षो की तुलना में सर्वाधिक जलसंचय दिसंबर माह के शुरुआत में दर्ज किया गया. सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 2 दिसंबर को संभाग के पांचों जिलों के जलाशयों में 92.40 प्रतिशत जलसंग्रह की जानकारी दी गई.
संभाग के लघु व मध्यम तथा बडे प्रकल्पों की क्षमता 3166.40 दलघमी है. जिसमें वर्तमान स्थिति में जलसंग्रह 2925.69 दलघमी है. साल 2020 में इसी समय इन जलाशयों में जलसंग्रह 2703.63 दलघमी था. उसी प्रकार साल 2019 में 2693.73 दलघमी, 2018 में 1735.27 दलघमी, 2017 में 1411.88 दलघमी, 2016 में 2582.93 दलघमी जलसंग्रह रहा.
यवतमाल जिले में सर्वाधिक जलसंग्रह
संभाग के पांच जिलों में सर्वाधिक 96.08 फीसदी जलसंग्रह यवतमाल जिले के जलाशयों में है. जिले में कुल 121 प्रकल्प है. जिनकी क्षमता 912.53 दलघमी है. इनमें 876.75 दलघमी जलसंग्रह है जबकि अमरावती जिले के 954.93 दलघमी क्षमता वाले 45 प्रकल्पों में 833.62 दलघमी (87.30 फीसदी) पानी शेष है. अकोला जिले में 375.76 दलघमी क्षमता वाले 47 प्रकल्पों में 348.34 दलघमी (92.70 फीसदी), बुलढाणा जिले में 465.29 दलघमी क्षमता वाले 51 प्रकल्पों में 445.74 दलघमी (95.80 फीसदी), वाशिम जिले में 457.89 क्षमता वाले 149 प्रकल्पों में 421.24 दलघमी (92 फीसदी) जलसंग्रह है.
जल किल्लत से मिलेगी राहत
जिले के जलाशयों में पर्याप्त जलसंग्रह की वजह से जिले के दुर्गम इलाकों के साथ संभाग के अन्य जिलों में भी जलकिल्लत से राहत मिलेगी. बर्शत है सरकार और प्रशासकीय स्तर पर पुख्ता नियोजन हो. उसी प्रकार रबी की फसलों के लिए भी पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकता है.
संभाग के जलाशयों की पिछले पांच सालों की स्थिति
साल उपलब्ध जलसंग्रह प्रतिशत
दिसंबर 2021 2925.69 दलघमी 92.40 प्रति
दिसंबंर 2020 2703.63 दलघमी 85.38 प्रति.
दिसंबर 2019 2693.73 दलघमी 85.07 प्रति.
दिसंबर 2018 1735.27 दलघमी 54.80 प्रति.
दिसंबर 2017 1411.88 दलघमी 44.59 प्रति
दिसंबर 2016 2582.93 दलघमी 81.57 प्रति.जिला निहाय वर्तमान प्रकल्प क्षमता व जलसंग्रह
जिला प्रकल्प क्षमता जलसंचय प्रतिशत
अमरावती 45 954.93 833.62 87.30
अकोला 47 375.76 348.34 92.70
बुलढाणा 51 465.29 445.74 95.80
यवतमाल 121 912.53 876.75 96.08
वाशिम 149 457.89 421.24 92.00
कुल 413 3166.40 2925.69 92.40