अमरावतीमहाराष्ट्र

जप्त दोपहिया को वापस करने मांगी 10 हजार की रिश्वत

5 हजार की रिश्वत के साथ तिडके गिरफ्तार

* राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के रिश्वत खोर जवान पर एसीबी की कार्रवाई


अमरावती/दि.22– अवैध दारू की ढुलाई करने वाले व्यक्ति के पास से जप्त दोपहिया वाहन को वापस करने के ऐवज में शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपयों की रिश्वत मांगने वाले उत्पादक शुल्क विभाग मोर्शी के कर्मचारी को रिश्वत की 5 हजार रुपयों की रकम के साथ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकडा. पकडे गए आरोपी जवान का नाम दिनकर तुकाराम तिडके(48) बताया गया है.

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि राज्य उत्पादक विभाग ने एक कार्रवाई के दौरान अवैध दारू की ढुलाई करते हुए मोटर सायकिल के साथ उसे गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आरोपी दिनकर तिडके ने शिकायतकर्ता को उसकी दोपहिया वाहन वापस करने के बदले में 10 हजार रुपयों की मांग की थी. शिकायतकर्ता के एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत के बाद जाल बिछा कर 8 अप्रैल को कार्रवाई की गई, मगर आरोपी अपने कार्यालय में नहीं होने से यह रंगे हाथों पकडने की कार्रवाई नहीं हो पाई. उसके बाद शिकायतकर्ता ने आरोपी को मोर्शी स्थित उसके कार्यालय में 5 हजार रुपयों की रिश्वत दी. जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने आरोपी तिडके को रिश्वत के पैसों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी को पकडने के बाद मोर्शी पुलिस के हवाले किया. जहां उस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई. यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधिक्षक मारूती जगताप, अपर पुलिस अधिक्षक अनिल पवार, के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक मिलींद कुमार बहार, पीएसआई मंगेश मोहोड, प्रमोद रायपुरे, नितेश राठोड, युवराज राठोड, चालक चंद्रकांत जनबंधु ने की.

Related Articles

Back to top button