अमरावती

रिश्वत मांगने वाला पुलिस कर्मचारी निलंबित

जमानत पर न्यायालय ने किया रिहा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – एक सरफा व्यवसायी को गिरफ्तारी टालने के लिए 90 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले गाडगे नगर पुलिस थाने के कर्मचारी शेखर गेडाम को बुधवार को एन्टी करप्शन की टीम ने हिरासत में लिया था. उसे न्यायालय में पेश किया गया. जिसके बाद न्यायालय ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया. वहीं इससे पहले ही शेखर गेडाम के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई.
यहां बता दे कि सराफा व्यवसायी ने गाडगे नगर थाने में दिसंबर 2020 को दाखिल चोरी के मामले में आरोपी से सोना खरीदा था. इसलिए गाडगे नगर थाने के पुलिस हवालदार शेखर गेडाम ने सराफा व्यवसायी को थाने में बुलाकर उसे गिरफ्तार नहीं करने के लिए 30 ग्राम सोना अथवा अथवा 30 ग्राम सोने की रकम देने की मांग की थी. जिसकी शिकायत सराफा व्यवसायी ने एन्टी करप्शन दल के पास दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर जाल बिछाया गया. तो इसके बाद एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सरफा व्यवसायी को रिश्वत मांगने का आरोप सिध्द होने पर शेखर गेडाम को हिरासत में लिया. जिसके चलते पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने शेखर गेडाम को निलंबित करने के आदेश जारी किये. इस दरमियान न्यायालय ने शेखर गेडाम को जमानत देकर रिहा कर दिया.

Related Articles

Back to top button