अमरावतीमहाराष्ट्र

घूसखोर मुख्याध्यापिका व सहायक शिक्षिका धरे गये

बडनेरा हॉलिक्रॉस हिंदी प्राइमरी शाला में एसीबी की कार्रवाई

अमरावती /दि.26- मामूली पैसों की रिश्वत लेने वाली मुख्याध्यापक और सहायक शिक्षिका को शुक्रवार को एसीबी विभाग के दल ने जाल बिछाकर रंगेहाथ पकड लिया. बडनेरा हॉलिक्रॉस हिंदी प्राइमरी शाला के दोनों कर्मचारी है.
जानकारी के मुताबिक रिश्वत लेते पकडी गई मुख्याध्यापिका का नाम संगीता फ्रान्सिस धनवटे (42) और सहायक शिक्षिका का नाम अश्विनी विजय देवतारे (37) है. बताया जाता है कि, शिकायतकर्ता का बेटा इसी शाला में पढता है. शाला को शासन की तरफ से शत-प्रतिशत अनुदान मिलने के बावजूद वार्षिक शैक्षणिक शुल्क 1550 रुपए लिया जाता है. इसमें से 800 से इसके पूर्व शिकायतकर्ता ने दिये. शेष 750 रुपए के लिए कक्षा की शिक्षिका रही सहायक शिक्षिका व मुख्याध्यापिका बारबार मांग कर रही थी. इस कारण शिकायतकर्ता ने एसीबी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर एसीबी के दल ने जाल बिछाकर मुख्याध्यापिका और सहायक शिक्षिका को रंगेहाथ पकड लिया. इस कार्रवाई से शिक्षा क्षेत्र में खलबली मच गई है. यह कार्रवाई एसीबी के अधीक्षक मारुतीी जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक सचिंद्र शिंदे, उपअधीक्षक अभय अष्टेकर के मार्गदर्शन में निरीक्षक भारत जाधव, केतन मांजरे, अमलदार भुपेंद्र थोरात, वैभव जायले, शैलेश कडू, चित्रा वानखेडे व राजेश बहिरट ने की.

Back to top button