अमरावती/दि.14 – लाभार्थी को 50 प्रतिशत सब्सिडी दिलाने हेतू जांच कर ऑनलाइन प्रस्ताव भेजने के लिए कृषि सेवक ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. आपसी समझौता 5 हजार रुपए में किया गया था. इसकी शिकायत एन्टी करप्शन विभाग में दिये जाने के पश्चात तय प्लान के अनुसार रविवार को कृषि सेवक प्रदीप खुलास राठोड को 5 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए एलसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता 22 वर्षीय युवक ने महा डीपीटी योजना के तहत कटाई यंत्र पर 50 प्रतिशत सब्सिडी पाने के लिए कार्यालय में आवेदन किया था. इसके बाद कृषि सेवक आरोपी प्रदीप राठोड ने सब्सिडी पाने के लिए उस कटाई यंत्र की जांच कर ऑनलाइन प्रस्ताव भेजने के लिए शिकायतकर्ता युवक ने 10 हजार रुपए की मांग की. इसके बाद दोनों के बीच 5 हजार रुपए में समझौता हुआ. लेकिन युवक ने एसीबी में शिकायत दी थी. तब एसीबी ने आरोपी राठोड के घर प र जाल बिछाया और तय प्लान के अनुसार 5 हजार की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी आगे की कार्रवाई कर रही है.