अमरावती

रिश्वतखोर सहायक नगर रचनाकार गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने २५०० रुपए की रिश्वत स्वीकारते रंगे हाथों दबोचा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – यहां के नगर रचना कार्यालय में कार्यरत सहायक नगर रचनाकार मोहम्मद रफी मोहम्मद निसार कुरेैशी को चालान समायोजित करने के लिए २५०० रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा. प्लॉटा का विभाजन करने के नाम पर मांगी थी रिश्वत. शिकायतकर्ता व उसके मित्र ने खरीदे प्लॉट का विभाजन करने की प्रक्रिया पूरी कर प्लॉट के विभाजन फाइल पर अधिकारी के हस्ताक्षर लेकर चांदुर रेलवे स्थित उपविभागीय कार्यालय में भेजने के लिए सहायक नगर रचनाकार मोहम्मद रफी मोहम्मद निसार कुरैशी ने चालान समायोजित करने के लिए शिकायतकर्ता से २५०० रुपए की रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत मिलते ही एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले की जांच की. इसके बाद कल मंगलवार की दोपहर यहां के नगर रचना कार्यालय परिसर में जाल बिछाकर तय प्लान के अनुसार शिकायतकर्ता ने सहायक नगर रचनाकार मोहम्मद रफी को २५०० रुपए की रिश्वत दी. यहां पहले से घात लगाकर बैठी एसीबी की टीम ने सहायक नगर रचनाकार मोहम्मद रफी को रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा. यह कार्रवाई एसीबी की पुलिस निरीक्षक रुपाली पोहनकर, पुलिस निरीक्षक रविंद्र जेधे, पुलिस कर्मचारी पंकज बोरसे, शैलेश कडू, राजेश कोचे, सतीश किटकुले का समावेश था.

Related Articles

Back to top button