अमरावती

रिश्वतखोर डेटा एन्ट्री ऑपरेटर और वन मजदूर गिरफ्तार

काटे गए पेड ले जाने की अनुमति दिलाने के लिए मांगे थे 5 हजार रुपए

* एन्टी करप्शन ब्युरो की टीम ने वडाली के वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में मारा छापा
अमरावती दि.7– शिकायतकर्ता ने खरीदी कर काटे गए पेड ले जाने के लिए अनुमति दिलाने के नाम पर वडाली स्थित वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में कार्यरत ठेका डेटा एन्ट्री ऑपरेटर प्रतिक गायकवाड और वन मजदूर दिलीप कल्याणकर ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इसकी शिकायत पर एन्टी करप्शन ब्युरो की टीम ने तस्सली करने के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में छापा मारकर रिश्वतखोर दोनों आरोपियों को रंगेहाथों धरदबोचा.
प्रतिक श्रीधरराव गायकवाड (29, डेटा एन्ट्री ऑपरेटर, ठेका कर्मचारी), दिलीप मुरलीधर कल्याणकर (59, वन मजदूर) यह दोनों रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. शिकायतकर्ता ने 6 जून को दी शिकायत के अनुसार जांच पडताल के दौरान शिकायतकर्ता ने खरीदी कर कटाई किये पेडों को ले जाने की अनुमति के मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी के हस्ताक्षर लेकर वरिष्ठ कार्यालय भेजने के लिए शिकायतकर्ता से डेटा एन्ट्री ऑपरेटर व वन मजदूर ने 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. यह स्पष्ट होने पर एसीबी की टीम ने आज वडाली के वनपरिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय परिसर में जाल बिछाया. दोनों आरोपियों को तय प्लान के अनुसार रिश्वत स्वीकारते हुए रंगे हाथों धरदबोचा. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, देविदास घेवाडे, उपअधिक्षक संजय महाजन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रवीणकुमार पाटील, पुलिस निरीक्षक सतिश उमरे, महिला पुलिस हवालदार माधुरी साबले, काँस्टेबल विनोद पुंजाम, रोशन खंडारे, अभय वाघ, सतिश किटुकले के टीम ने की.

Back to top button