अमरावती

महामारी में भी रिश्वतखोरी, संभाग में पुलिस अव्वल

2020 में टे्रैप घटे, पुलिस सबसे आगे

अमरावती/दि.1 – पिछले वर्ष की तुलना में कोरोना काल में 2020 में एसीबी ट्रैप में कमी आयी है. सालभर में अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा, वाशिम आदि पांच जिलों में 85 ट्रैप सफल हुए. इसमें कुल 120 आरोपी पकडे गए. महामारी में भी पांच जिले में रिश्वतखोरी में पुलिस विभाग अव्वल है. इस विभाग के 24 लोगों के खिलाफ ट्रैप सफल हुए है. 17 ट्रैप समेत दूसरे नंबर पर राजस्व विभाग है.
पश्चिम विदर्भ के पांच जिलों में 2019 इस वर्ष में 103 जाल एन्टीकरप्शन विभाग के अधिकारियों ने सफल किये थे. उसमें 140 आरोपियों को जांच दल ने ताबे में लिया. पिछले पांच महिने में लगातार लॉकडाउन रहने से एसीबी ट्रेैप में कमी आयी फिर भी रिश्वतखोरी नहीं थमी. पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड के मार्गदर्शन में दल ने यह कार्रवाईयां की है.
1 जनवरी से 30 मई 2020 के बीच पांच महिने में 31 ट्रेैप सफल हुए थे. किंतु वर्ष 2021 में इस समयावधि में 29 ट्रैप एन्टीकरप्शन विभाग ने सफल किये. इसमें गाडगे नगर थाने का ट्रैप चर्चा में आया था. उसके बाद पुलिस पर अपराध दर्ज हुआ.

अमरावती जिले में सर्वाधिक कार्रवाई

पिछले वर्ष विभाग में अमरावती जिले में एसीबी की सर्वाधिक कार्रवाई की गई है. जिले में 25 ट्रेैप हुए तथा अकोला व यवतमाल जिले में प्रति 16 ट्रैप सफल हुए. बुलढाणा व वाशिम जिले में प्रति 14 ट्रैप सफल हुए. रिश्वतखोरी में 73 निजी कर्मचारी तथा 7 अन्य जनसेवक तथा 20 निजी व्यक्ति का समावेश है.

कौनसे वर्ष में कितनी कार्रवाई?

2018-97
2019-103
2020- 85

कोरोना काल में पुलिस की कमाई जबर्दस्त

वन विभाग—- 05
महसूल—— 17
पुलिस —— 24
महावितरण—- 03
नगर विकास— 01
ग्राम विकास— 01
अन्न व नागरी– 00
बांधकाम विभाग- 00
पंचायत समिति– 08

  • पिछले वर्ष लॉकडाउन में एसीबी ट्रैप में कमी आयी फिर भी इस बार जनवरी से 30 मई के बीच 5 महिने में 29 ट्रैप सफल हुए. लॉकडाउन रहते हुए भी लोगों की गोपनिय शिकायतें प्राप्त हुई. इसकी तत्काल दखल लेकर जाल बिछाया गया. कोई रिश्वत मांगता हो तो नागरिकों ने शिकायत देने के लिए आगे आना चाहिए.
    – विशाल गायकवाड, पुलिस अधिक्षक एसीबी.

Related Articles

Back to top button