रिश्वतखोर अनाज आपूर्ति निरीक्षण अधिकारी व साथी गिरफ्तार
शिवभोजन थाली का बिल निकालने के लिए 70 हजार की रिश्वत स्वीकारी
* वाशिम के आपूर्ति विभाग तहसील कार्यालय की घटना
अमरावती/वाशिम/ दि.25 – शिकायतकर्ता व उसके दोस्त को शिवभोजन थाली का ठेका मिला है. उन्होंने शिवभोजन थाली आपूर्ति का बिल निकालने की मांग की. बिल जल्दी अदा करवाने के नाम पर वाशिम तहसील कार्यालय अनाज आपूर्ति विभाग के निरीक्षण अधिकारी निलेश राठोड व उसके साथी अब्दुल अकीब ने दोनों से 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. आपसी समझौता होेने के बाद आपूर्ति विभाग कार्यालय में 70 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग के दल ने दोनों आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.
निलेश विठ्ठलराव राठोड (33, निरीक्षण अधिकारी, आपूर्ति विभाग, तहसील कार्यालय, वाशिम) व अब्दुल अकीब अब्दुल अकील (25, निजी व्यक्ति, सौदागरपुरा, जैन मंदिर के पास वाशिम) यह दोनों 70 हजार की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता और उसके मित्र को शिवभोजन थाली का ठेका मिला है. दोनों का शिवभोजन थाली का बकाया बिल डीएसओ ऑफिस को जल्द भिजवाने के लिए आपूर्ति विभाग के आपूर्ति निरीक्षण अधिकारी ने 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. इसपर 21 नवंबर को एसीबी कार्यालय में शिकायत प्राप्त हुई. एसीबी के दल ने 22 नवंबर को मामले की पडताल कर तसल्ली करने के बाद शिकायतकर्ता व उसके मित्र ने 35-35 हजार रुपए रिश्वत देने का आपसी समझौता किया. इसके बाद तय प्लॉन के अनुसार आज एसीबी के दल ने वाशिम तहसील कार्यालय के आपूर्ति विभाग में जाल बिछाया. प्लॉन के अनुसार दोनों आरोपियों ने जैसे ही 70 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार की. वैसे ही पहले से घात लगाकर बैठे एसीबी के दल ने दोनों आरोपियों को रंगेहाथों धरदबोचा. यह कार्रवाई एसीबी अमरावती परिक्षेत्र के पुलिस अधिक्षक मारोती जगताप, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, अपर पुलिस अधिक्षक देविदास घेवारे, पुलिस उपअधिक्षक संजय महाजन, पुलिस उपअधिक्षक शिवलाल भगत के मार्गदर्शन में व पुलिस निरीक्षक अमोल कडू के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक योगेशकुमार दंदे, काँस्टेबल विनोद पुंजाम, शेैलेश कडू, चालक पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप बारबुध्दे के दल ने की.