अमरावतीमहाराष्ट्र
रिश्वतखोर हो गए बडे, सजा गिनती के लोगो को
अमरावती /दि. 5– महाराष्ट्र में रिश्वतखोरी के प्रकरणो में एसीबी विभाग में दर्ज किए गए मामलो में अपराध सिद्ध होकर संबंधित आरोपियों को सजा होने का प्रमाण काफी कम है. वर्ष 2023 में रिश्वतखोरी के 812 मामले दर्ज हुए. लेकिन इस तुलना में गतवर्ष केवल 21 प्रकरणो के 28 रिश्वतखोरो को ही सजा मिली. राज्य में वर्ष 2020 के बाद एकतरफ रिश्वतखोरी के मामले बढे है. दुसरी तरफ प्रलंबित प्रकरणो की संख्या भी बढी है. राज्य में एसीबी विभाग के पुणे, मुंबई, ठाणे, अमरावती, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड, नाशिक आदि विभाग है. के आरोपियों को 12 लाख 64 हजार रुपए जुर्माना ठोका गया है. इनमें राजस्व, भूमी अभिलेख और पंजीयन विभाग के 5 प्रकरण, वन विभाग के 3 तथा पुलिस व जिला परिषद के प्रत्येकी 3 प्रकरण का समावेश है.