-
अनाज लेकर जाने वाले वाहन को छोडने के लिए ४० हजार रुपए की रिश्वत मांगी
अमरावती – अनाज लेकर जा रहे वाहन को छोडने के लिए ४० हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस कर्मचारी को रिश्वत स्विकारते हुए एन्टीकरप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथों धरदबोचा. यह कार्रवाई अकोला शहर के शिवाजी नगर में की गई.
वसीम करीम शेख (३५) यह नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने में कार्यरत रिश्वतखोर पुलिस कर्मचारी का नाम है. वसीम पुलिस थाने में वाहन चालक के रुप में कार्यरत है. मंगरुलपीर निवासी एक व्यापारी के अनाज ले जा रहे तीन ट्रक नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे.यह ट्रक आवागमन करने देने के लिए प्रति ३० हजार रुपए व हर माह १५ हजार रुपए ऐसी १ लाख ५ हजार रुपए की रिश्वत मांगी तब ट्रक चालक ने एन्टीकरप्शन ब्युरो को इसकी शिकायत दी. जिसके अनुसार ४० हजार रुपए में सौदा तय हुआ. रिश्वत के रुपए लेने के लिए पुलिस कर्मचारी वसीम करीम शेख के अकोला शहर के शिवाजी नगर स्थित निवास स्थान पर बुलाया. इस समय एन्टीकरप्शन ब्युरो की टीम ने परिसर में जाल बिछाकर रिश्वतखोर पुलिस कर्मचारी वसीम करीम शेख को ४० हजार रुपए की रिश्वत स्विकार करते हुए रंगेहाथों धरदबोचा. यह कार्रवाई जांच अधिकारी एस.एस.मेमाने, संतोष दहीहंडे, सचिन घात्रट, अभिय बावस्कर, इमरान अली की टीम ने की.