महावितरण का रिश्वतखोर उपकार्यकारी अभियंता गिरफ्तार
वर्क ऑर्डर देने के लिए मांगी थी 12 हजार की रिश्वत्
* एन्टी करप्शन ब्यूरो विभाग की कार्रवाई
अमरावती/ दि.28– विद्युत वितरण कंपनी मोर्शी विभाग में किये गए कुलर मेंटेनन्स के काम का वर्क ऑर्डर देने के लिए 12 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करने वाले महावितरण के उपकार्यकारी अभियंता विनोद पवार को एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा. यह कार्रवाई कल बुधवार की शाम 6 बजे मोर्शी के कार्यालय में की गई.
विनोद सुवालाल पवार (43) यह रिश्वत स्वीकारते समय रंगे हाथों गिरफक्तार किये गए महावितरण के उपकार्यकारी अभियंता का नाम है. विनोद पवार ने शिकायतकर्ता ठेकेदार को मोर्शी के कार्यालय में किये कुलर मेंटेनन्स के काम का वर्क ऑर्डर देने के लिए 15 हजार रुपए की मांग की थी. उसके बाद 12 हजार रुपए में आपसी समझौता हुआ. शिकायतकर्ता ने एसीबी में इसकी शिकायत दी. शिकायत की जांच पडताल कर एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार की शाम 6 बजे मोर्शी स्थित कार्यालय में जाल बिछाया. विनोद पवार ने अपने कक्ष में शिकायतकर्ता से 12 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार की. इस समय पहले से ही घात लगाकर बैठी एसीबी की टीम ने विनोद पवार को रंगे हाथों धरदबोचा. इस मामले में मोर्शी पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, देविदास घेवारे, उपअधिक्षक संजय महाजन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अमोल कडू, शैलेश कडू, विनोद पुंजाम, निलेश महिंगे, सतिश किटूकले आदि की टीम ने की है.