अमरावती /दि.2- खेत में कुआं खोदने को लेकर तहसील कार्यालय में की गई शिकायत को लेकर अपने पक्ष में रिपोर्ट तैयार करके देने हेतु 3 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करने वाले पटवारी को अमरावती एसीबी के दल ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई शुक्रवार 1 सितंबर की दोपहर वरुड के तहसील कार्यालय में की गई. पकडे गए पटवारी का नाम कैलास मंगलाजी बनसरे (54, एलआईसी कालोनी, शेगांव-रहाटगांव मार्ग) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने अपने खेत में दो वर्ष पहले कुआं खुदवाया था. जिसे लेकर पडोस में खेत रहने वाले प्रभाकर मांगुलकर ने वरुड तहसील कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में शिकायतकर्ता के पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने हेतु पटवारी कैलास बनसरे ने शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और आपसी बातचीत के बाद मामला 3 हजार रुपए में तय हुआ था. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग को दी थी. ऐसे में शिकायत की जांच पडताल करने के बाद एसीबी के दल ने शुक्रवार की दोपहर वरुड स्थित तहसील कार्यालय ने अपना जाल बिछाया. जहां पर पटवारी कैलास बनसरे को शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगे हाथ पकडा गया. पश्चात रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ वरुड पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस निरीक्षक प्रवीण बोरकुटे व सतीश उमरे तथा पुलिस कर्मी प्रमोद रायपुरे, शैलेश कडू, राहुल वंजारी, स्वप्निल क्षिरसागर व गोवर्धन नाईक के पथक द्बारा की गई.