रिश्वतखोर पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

-
धारणी पुलिस थाने के सामने की घटना
-
झूठे अपराध में फंसाकर कार्रवाई न करने के लिए मांगे थे ३ हजार रुपए
धारणी प्रतिनिधि/दि.८ – झूठे अपराध में फंसाकर कार्रवाई न करने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले पुलिस कर्मचारी को ३ हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते समय एन्टी करप्शन ब्यूरो (Anti corruption bureau) की टीम ने रंगेहाथों धर दबोचा. यह घटना आज दोपहर धारणी पुलिस थाने के सामने घटी. सुशिल गुल्हाने यह हरिसाल बीट के गिरफ्तार किये गए रिश्वतखोर नाईक पुलिस कर्मचारी का नाम है.
मिली जानकारी के अनुसार धारणी तहसील के जांबू गांव निवासी एक आदिवासी को झूठे अपराध में फंसाने के बाद उसपर कार्रवाई नहीं करने के नाम पर पुलिस कर्मचारी सुशिल गुल्हाने ने रिश्वत की मांग की. इसपर शिकायतकर्ता आदिवासी व्यक्ति ने एन्टी करप्शन ब्यूरो को इसकी शिकायत दी. जिसके आधार पर एसीबी के टीम ने धारणी पुलिस थाने के सामने जाल बिछाया. निर्धारित प्लान के अनुसार आदिवासी व्यक्ति से पुलिस कर्मचारी सुशिल गुल्हाने ने तीन हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार कर ली. इसपर एसीबी की टीम ने रंगेहाथों धर दबोचा. एसीबी की टीम आगे कार्रवाई कर रही है.