अमरावती

रिश्वतखोर पुलिस एसीबी के शिकंजे में

शराब बेचने के लिए मांगे थे 1,500 रुपए

अमरावती/दि.22 – बोरगांव मंजू पुलिस थाना क्षेत्र में शराब का व्यवसाय शुरु रखने के लिए अवैध तरीके से शराब बेचने वाले विक्रेता से हर माह 1 हजार 500 रुपए रिश्वत की मांग करने वाले पुलिस हवालदार को एन्टी करप्शन ब्युरो की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा.
आरोपी पुलिस हवालदार कैलास सुखदेव गवई ने शराब विक्रेता से 29 दिसंबर की दोपहर शराब व्यवसाय शुरु रखने के लिए रिश्वत की मांग की थी. इस मामले में व्यवसायी ने एसीबी में शिकायत दी. एसीबी की टीम ने जाल बिछाया. परंतु आरोपी पुलिस कर्मचारी को संदेह होते ही उसने रिश्वत स्वीकारना टाल दिया. इस मामले की तहकीकात करने पर स्पष्ट हुआ कि, आरोपी पुलिस कर्मचारी ने रिश्वत की मांग की है. इसके बाद एसीबी की टीम ने उस पुलिस कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया, ऐसी जानकारी एसीबी के पुलिस उपनिरीक्षक यु.वी.नामवाडे ने दी.

Back to top button