अमरावतीमुख्य समाचार

रिश्वतखोर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गिरफ्तार

आरोपी को गिरफ्तार न करने के लिए मांगे थे 5 हजार रुपए

* एन्टी करप्शन ब्युरो के दल ने भातकुली पुलिस थाने में मारा छापा
अमरावती/ दि.13 – एन्टी करप्शन ब्युरो के दल ने भातकुली पुलिस थाने में छापा मारकर रिश्वतखोर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपनिरीक्षक गजानन खुरकटे और हवलदार मोहम्मद इस्माइल ने शिकायतकर्ता के साले को चोरी के अपराध में गिरफ्तार न करने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. शिकायत के बाद एसीबी के दल ने भातकुली पुलिस थाना परिसर में जाल बिछाकर तय प्लॉन के अनुसार दोनों आरोपियों को रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगेहाथों धरदबोचा.
गजानन पल्हादराव खुरकटे (56, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक, भातकुली, ब.नं. 762) व मोहम्मद इस्माइल शेख उमर (52, हवलदार, भातकुली, ब.नं. 1018) यह गिरफ्तार किये गए दोनों रिश्वतखोर आरोपियों के नाम है. एन्टी करप्शन ब्यूरो विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने 29 सितंबर को एसीबी के कार्यालय में शिकायत दी कि, उनके पत्नी के भाई याने साले के खिलाफ भातकुली पुलिस थाने में खेत के पानी की मोटर चोरी का अपराध दर्ज है. उस अपराध में उसे गिरफ्तार नहीं करने और गिरफ्तार किया गया तो, जमानत जल्द दिलवाने के लिए सहायता के नाम पर गजानन खुरकटे व मोहम्मद इस्माइल ने रिश्वत की मांग की, ऐसी लिखित शिकायत दी. इस पर एसीबी के दल ने मामले की पडताल की. इसके बाद कल बुधवार की शाम के वक्त जाल बिछाकर एसीबी के दल ने गजानन खुरकटे व मोहम्मद इस्माइल को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, अपर पुलिस अधिक्षक देविदास घेवारे, उपअधिक्षक संजय महाजन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संतोष इंगले, पुलिस निरीक्षक सतिश उमरे, विनोद कुंजाम, निलेश महिंगे, युवराज राठोड, भूषण खंडारे, चालक सतिश किटूकले, प्रदीप बारबुध्दे के दल ने की.

Back to top button