* नकली खाद बिक्री के मामले में केस नहीं बनाने के लिए मांगे 55 हजार
अमरावती/ दि.5 – वलगांव पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक अय्युब शेख ने नकली खाद बेचने के मामले में दर्ज अपराध में आरोपी न बनाने के लिए 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी और मकसूद अली तथा मिलिंद चौधरी नामक दो निजी व्यक्तियों के माध्यम से आपसी समझौता कर 55 हजार रुपए में सौदा तय करने के बाद वीएमवी रोड हेरिटेज किचन होटल के पास 55 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए एन्टी करप्शन ब्युरो की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया.
वलगांव पुलिस उपनिरीक्षक श्रेणी-2 अय्युब हिराजी शेख (39), निजी व्यक्ति मकसूद अली कादर अली (सौदागरपुरा, वलगांव), निजी व्यक्ति मिलिंद दादाराव चौधरी (40, हर्षराज कॉलोनी, कैनरा बैंक के पीछे, नवसारी रोड, अमरावती) यह तीनों 55 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगहाथों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम हैं. मिली जानकारी के अनुसार वलगांव पुलिस थाने में पुलिस उपनिरीक्षक के रुप में कार्यरत अय्युब शेख व उनके राइटर ने शिकायतकर्ता को उनके मित्र मिलिंद चौधरी पर नकली खाद बेचने के मामले में दर्ज अपराध में आरोपी न बनाने के लिए 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इसपर शिकायतकर्ता ने एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दी. 3 अगस्त को एसीबी की टीम ने इस बात की पडताल कर ली. पुलिस उपनिरीक्षक अय्युब शेख ने जांच के बारे में चर्चा कर मिलिंद चौधरी को पुलिस थाने में बुलाकर शिकायतकर्ता से मिलिंद चौधरी के साथ बात करने का कहकर पुलिस उपनिरीक्षक अय्युब शेख व उसके साथ रहने वाले मकसूद तथा शिकायतकर्ता के दोस्त मिलिंद चौधरी ने आपसी समझौता कर 55 हजार रुपए की रिश्वत मांगी यह बात स्पष्ट हुई और रिश्वत की रकम मिलिंद चौधरी के पास देने का कहकर रिश्वत की रकम स्वीकार करने के लिए सहमति दर्शायी यह बात स्पष्ट होने के बाद कल 4 अगस्त की शाम एन्टी करप्शन ब्युरो की टीम ने तय प्लॉन के अनुसार वीएमवी रोड हेरिटेज किचन होटल के पास जाल बिछाया. एसीबी की टीम ने शिकायतकर्ता से 55 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए तीनों आरोपियों को रंगेहाथों धरदबोचा. एसीबी की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस थाने में तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, अपर पुलिस अधिक्षक देविदास घेवारे, उपअधिक्षक एस. एस. भगत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सतिश उमरे, पुलिस निरीक्षक योगेश दंदे, शैलेश कडू, राहुल वंजारी आदि की टीम ने की.