अमरावती

रिश्वतखोर आदिवासी विकास निरीक्षक व शिक्षक गिरफ्तार

शिकायतकर्ता को प्रति नियुक्ति पर वापस भेजने का बताया था डर

* बिअर बार में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने बुलाया था
अमरावती/ दि.18 – वरिष्ठ अधिकारियों को गलत रिपोर्ट भेजकर वापस प्रति नियुक्ति पर भेजने का डर बताकर धारणी एकात्मिक आदिवासी विभाग के निरीक्षक अनंत रामदास पाटणे व प्राथमिक शिक्षक रावसाहब मल्लु नगराले ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसकी एन्टी करप्शन ब्यूरो विभाग में शिकायत देने के बाद 20 हजार रुपए में आपसी समझौता किया, इतना ही नहीं तो दस्तुर नगर परिसर स्थित एक बिअर बार एण्ड रेस्टाँरेंट में बुलाया. परंतु एसीबी के छापे की भनक लगने के कारण दोनों आरोपियों ने रिश्वत नहीं स्वीकारी, मगर एसीबी की टीम ने दोनों को धर दबोचा. उन्होंने रिश्वत मांगने की बात कबुल कर ली. एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरु की है.
एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पाटणे धारणी के एकात्मिक प्रोजेक्ट कार्यालय में निरीक्षक और नगराले उसी कार्यालय में प्राथमिक शिक्षक है. शिकायतकर्ता आदिवासी बालकों के छात्रावास अमरावती में प्रति नियुक्ति पर थे. प्रतिकुल रिपोर्ट भेजकर मूल जगह पर वापस भेजने का डर बताकर वरिष्ठों को रिपोर्ट न भेजने के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. आपसी समझौता कर 20 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. शिकायतकर्ता ने 20 मार्च को एसीबी को शिकायत दी थी. 4 अप्रैल को रिश्वत मांगने की बात स्पष्ट हुई. इस बीच शिकायतकर्ता युवक की प्रतिनियुक्ति रद्द होने के कारण वह रिश्वत नगराले को देने की सूचना पाटणे ने दी. 24 मई को नगराले ने तबादले का काम कर देता हूं, उसके लिए 25 हजार रुपए मांगे. 28 जून को बिअर बार में जाल बिछाया गया. परंतु दोनों को शिकायतकर्ता पर संदेह होने के कारण उन्होंने रिश्वत की रकम स्वीकार नहीं की. इसके बाद एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपए मांगने के अपराध में दोनों रिश्वतखोर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ राजापेठ पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, देविदास घेवाडे, पुलिस उपअधिक्षक संजय महाजन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अमोल कडू, प्रवीण पाटील, महिला पुलिस हवालदार श्रीमती साबले, खंडारे, निलेश महिंगे, शैलेश कडू की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button