अमरावती/दि.15 – गृह कर्ज दूसरे बैंक में ट्रान्सफर करने के साथ टॉपअप लोन मंजूर करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते समय बैंक के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया. नागपुर स्थित सीबीआई के एन्टी करप्शन शाखा की टीम ने कल 14 जनवरी को अमरावती में यह कार्रवाई की. अमर खाडे व निखिल यह गिरफ्तार किये गए रिश्वतखोरों के नाम है.
एसबीआई की स्थानीय कैम्प शाखा के गृह कर्ज विभाग में खाडे और निखिल आईसीआईसीआई बैंक के गाडगे नगर शाखा में कर्मचारी है. शिकायतकर्ता ने एक स्माल फाइनन्स बैंक से 12 लाख रुपए गृह कर्ज लिया. उसे आईसीआईसीआई बैंक में ट्रान्सफर करने के लिए निखिल से मिले. इसके कारण वह कर्ज आप एसबीआई की ओर ट्रान्सफर कर सकते है, साथ ही आपको टॉपआप लोन भी दिला सकते है, ऐसा बहाना निखिल ने बनाया. मगर इसके लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इसमें से 10 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. सीबीआई केसेस के लिए रहने वाले विशेष अदालत के सामने पेश किया. सीबीआई की एसीबी शाखा के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक एम.एस.खान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.