अमरावतीविदर्भ

रिश्वतखोर महिला जमादार व जवान निलंबित

वरुड के थानेदार का तबादला

अमरावती/दि. 25– गौण खनिज यातायात के दौरान 35 हजार की रिश्वत लेते समय एसीबी के दल ने वरुड पुलिस स्टेशन में कार्यरत महिला हेड काँटेबर और उसके रायटर जवान को एसीबी के दल ने रंगेहाथ पकड लिया था. इन दोनों पुलिस कर्मचारियों को जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने निलंबित कर थानेदार अवतारसिंह चव्हाण का पुलिस कंट्रोलरुम तबादला कर दिया है.

निलंबित किए गए जवान का नाम आशीष भुंते और महिला जमादार जयश्री लांजेवार है. बिना लाइसेंस गौण खनिज का परिसर का यातायात करने के लिए एक ट्रक संचालक से लांजेवार व भुंते ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. यह रिश्वत लेते समय एसबी के दल ने उन्हें रंगेहाथ पकड लिया था. दोनों कर्मचारी वरुड पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे. उन पर नियंत्रण रखने की जिम्मेदारी चव्हाण की थी. जिसमें वह विफल साबित हुए. इस कारण अवतारसिंह चव्हाण का कंट्रोलरुम तबादला कर दोनों रिश्वतखोर जवानों को निलंबित कर दिया गया. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.

Related Articles

Back to top button