* एन्टी करप्शन ब्युरो के दल ने रंगेहाथों दबोचा
* ठेकेदार से बिल मंजूर करने के लिए 30 हजार रुपए मांगे थे
* चांदूर बाजार से अचलपुर रोड, शिरजगांव बंड, अंकुश ढाबे के पास की कार्रवाई
चांदूर बाजार/ दि.8 – ठेकेदार ने ग्रामपंचायत शिरजगांव बंड अंतर्गत किये गए विभिन्न कामों का बिल मंजूर कराने की मांग यहां की सरपंच शिल्पा इंगले से की थी. इसपर शिल्पा इंगले और उनके पति धिरज इंगले ने बिल मंजूर कराने के लिए ठेकेदार से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इसकी शिकायत पर एन्टी करप्शन विभाग के दल ने चांदूर बाजार से अचलपुर रोड, शिरजगांव बंड स्थित अंकुश ढाबे के पास निर्धारित प्लान के अनुसार जाल बिछाकर सरपंच शिल्पा व उसके पति धिरज इंगले को 30 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.
सरपंच शिल्पा धिरज इंगले (39, ग्रामपंचायत शिरजगांव बंड, तहसील चांदूर बाजार) व सरपंच पति धिरज रामरावजी इंगले (43) यह दोनों 30 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए एसीबी के दल व्दारा रंगे हाथों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम हैैं. एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच शिल्पा व धिरज इंगले ने ठेकेदार से विभिन्न कामों के बिल मंजूर करने के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इसपर ठेकेदार ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दी. इसपर कल 7 दिसंबर को एसीबी के दल ने इस मामले की जांच पडताल की. इसके बाद तय प्लान के अनुसार आज अचलपुर-चांदूर बाजार रोड स्थित शिरजगांव बंड के अंकुश ढाबे पर सरपंच व सरपंच पति को बुलाकर ठेकेदार ने30 हजार रुपए की रिश्वत जैसे ही दी वैसे ही पहले से घात लगाकर बैठे एसीबी के दल ने दोनों पति-पत्नी को रंगेहाथों धरदबोचा यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधिक्षक मारुती जगताप, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, अपर पुलिस अधिक्षक देविदास घेवारे, पुलिस उपअधिक्षक संजय महाजन, पुलिस उपअधिक्षक शिवलाल भगत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक केतन मांजरे, पुलिस निरीक्षक अमोल कडू, काँस्टेबल युवराज राठोड, शैलेश कडू, स्वाती सरोदे, वैभव जायले के दल ने की.