ईंट भट्टी पर काम करने वाले अंकुश की एमपीएससी में शानदार सफलता
विधायक यशोमति ठाकुर ने किया अभिनंदन
अमरावती/दि.16– दिन में अपने माता-पिता के साथ ईंट भट्टे पर मजदूरी कर और बेहद प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर महाराष्ट्र राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पहले प्रयास में पीएसआई पद पर चयन होनेवाले दारापुर के अंकुश इंगले का पूर्व मंत्री व विद्यमान विधायक एड.यशोमति ठाकुर ने सत्कार कर अभिनंदन किया.
कई छात्र महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के माध्यम से विभिन्न पदों पर चयनित होने के लिए चौबीसों घंटे अध्ययन कर रहे हैं. इसी तरह दारापुर दर्यापुर के अंकुश इंगले की स्थिति बेहद खराब है, लेकिन उनका सपना अफसर बनने का है. उस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने लगातार पढाई भी की. दिन में वह ईंट भट्टे पर ईंटें बनाने में अपने माता-पिता की मदद करते थे, लेकिन रात में घर में कई समस्याएं रहने से अंकुश गांव के मंगल कार्यालय में पढाई करता था. अंकुश के प्रयासों को बडी सफलता मिली है. अंकुश ने पहले ही प्रयास में एमपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने से पुलिस उप-निरीक्षक के रूप में चुना गया. आगे जाकर डीएसपी पद पर चयनित होना उनका सपना था. लेकिन दूसरे प्रयास में भी उनका चयन पुलिस सब-इंस्पेक्टर पद पर हो गया. लेकिन उन्होंने पुलिस सब-इंस्पेक्टर का पद इसलिए चुना ताकि अन्य छात्रों को उनसे कोई नुकसान न हो. परिवार की वित्तीय स्थिति और अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, अपने पहले प्रयास में अंकुश ने पाई सफलता निश्चित रूप से अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा है. विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने अपने आवास पर अंकुश इंगले का अभिनंदन किया और उनकी पीठ थपथपाई और उनके भावी जीवन के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.