अमरावती

वधि-विधान से हुई बालाजी भगवान की प्राणप्रतिष्ठा

नमुना गली के शिव बजरंग मंदिर में हुआ अनुष्ठान

अमरावती- /दि.9 स्थानीय नमुना गली नंबर 2 स्थित शिव बजरंग मंदिर में विगत शुक्रवार 5 अगस्त से रविवार 7 अगस्त तक श्री बालाजी भगवान प्राणप्रतिष्ठा स्थापना समारोह का आयोजन किया गया और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों को पूर्ण करते हुए श्री बालाजी भगवान की प्राणप्रतिष्ठा स्थापना की गई.
इस तीन दिवसीय आयोजन के तहत शुक्रवार 5 अगस्त की शाम श्री बालाजी भगवान की पालखी रथयात्रा व भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. पश्चात शनिवार 6 अगस्त की सुबह 7.30 बजे से गणपति पूजन, कलश स्थापना व अग्निपूजन का आयोजन हुआ. इसके उपरांत रविवार 7 अगस्त की सुबह 7.30 बजे से शिव बजरंग मंदिर स्थित मूर्तियोें का अभिषेक करते हुए श्री हनुमानजी महाराज को मुकुट परिधान कराया गया और श्री बालाजी भगवान की प्राणप्रतिष्ठा व स्थापना हुई. इस समय सभी धार्मिक अनुष्ठान मेघा व भारत अंबारे के मुख्य यजमानत्व में आयोजीत किये गये थे और सभी विधान पं. मनोहर जोशी व पं. निखिल पाठक के आचार्यत्व में पूर्ण किये गये. जिसके उपरांत अपरान्ह 2 बजे से उपस्थित भाविकों में प्रसाद वितरित किया गया. आयोजन की सफलतार्थ शिव बजरंग मंदिर के विश्वस्तों सहित शिव बजरंग गणेशोत्सव मंडल, नमुना सार्वजनिक मंडल, बलवंत मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं एवं नमुना परिसरवासियों ने महत प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button