भावी जीवनसाथी का सहज चयन करने वर-वधु परिचय सम्मेलन समय की आवश्यकता
विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन
अमरावती /दि. 9– भावी जीवनसाथी का सहज चयन करने वर-वधु परिचय सम्मेलन समय की आवश्यकता है. महारुद्र सामाजिक व बहुउद्देशीय संस्था अमरावती तथा माली समाज संगठना के संयुक्त तत्वावधान में वर-वधु परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह आनंद की बात है. परिचय सम्मेलन में आए युवक-युवतियों सहित पालकों का मैं स्वागत करती हूं, ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने किया.
विधायक सुलभा खोडके रविवार 5 जनवरी को मातोश्री विमलाताई देशमुख सभागृह में आयोजित महारुद्र सामाजिक बहुउद्देशीय संस्था अमरावती व माली समाज संगठना के वर-वधु परिचय सम्मेलन में बोल रही थी. सम्मेलन की अध्यक्षता प्राचार्य रवींद्र देशमुख ने की. इस अवसर पर मंच पर स्वागता अध्यक्ष एड. विनोद नागापुरे, उद्घाटक अमोल, वैराले, विधायक सुलभा खोडके, रमेशपंत काटोलकर, योगेश पवार, अशोक तायडे, संतोष आकोलकर, प्रकाश अटालकर, जनार्दन बोले, डॉ. प्रकाश कनेर, तुलशीराम बभूतकर, नारायणराव वाघाये उपस्थित थे. सर्वप्रथम अतिथियों के हस्ते महात्मा ज्योतिराव फुले, सावित्रीबाई फुले तथा शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख के प्रतिमा का पूजन कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर विवाह इच्छुक युवक-युवतियों को संपूर्ण जानकारी दिए जाने के संदर्भ में सगाई-मंगलम पुस्तिका का विमोचन किया गया. माली समाज संगठना व महिला कार्यकारिणी की ओर से विधायक सुलभा खोडके का शाल व पुष्प प्रदान कर सत्कार किया गया. इस समय विवाह इच्छुक युवक-युवतियों सहित उनके पालक, आमंत्रित सदस्य तथा महारुद्र सामाजिक व बहुउद्देशीय संस्था अमरावती तथा माली समाज संगठना के सभी सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे.