अमरावतीमहाराष्ट्र

मराठा कुणबी-पाटिल समाज का वधु-वर परिचय संमेलन 25 को

शिव संभाजी स्वराज्य प्रतिष्ठान का आयोजन

* पत्रकार परिषद में नीलेश उभाड पाटिल ने दी जानकारी
अमरावती/दि. 13– स्थानीय शिव संभाजी स्वराज्य प्रतिष्ठान की तरफ से मराठा कुणबी-पाटिल समाज के युवतियों के लिए राज्यस्तरिय भव्य परिचय संमेलन का आयोजन आगामी 25 फरवरी को स्थानीय शेगांव नाका अभियंता भवन में किए जाने की जानकारी आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में संगठना के अध्यक्ष नीलेश उभाड पाटिल ने दी.
पत्रकार परिषद में नीलेश उभाड पाटिल ने बताया कि, शिव संभाजी स्वराज्य प्रतिष्ठान नामक संस्था पिछले 4 साल से समाज हित में कार्य कर रही हैं. अनेक विषय को संस्था ने पूर्ण किया हैं. समाज के लिए तिरले-कुणबी-पाटिल वधु-वर परिचय संमेलन की मांग हर स्तर से की जा रही थी. इस निमित्त स्थानीय शिव संभाजी स्वराज्य प्रतिष्ठान ने 25 फरवरी को भव्य राज्यस्तरिय वधु-वर सूचक परिचय संमेलन का आयोजन करना निश्चित किया हैं. अब तक संमेलन के जरिए अनेक विवाह संबंध जुडे हैं. संमेलन में पुस्तिका का विमोचन किया जानेवाला हैं और एक पुस्तिका संस्था की तरफ से भेंट स्वरुप दी जानेवाली हैं. इसमें परिचय पत्र रहेगा, ताकि शहर, ग्रामीण, कसबा क्षेत्र के लोगों को अपने घर वर-वधू का चयन करने की व्यवस्था हो. 25 फरवरी को आयोजित परिचय संमेलन में आनेवाले मेहमानों के भोजन व नाश्ते की व्यवस्था की गई हैं. संमेलन में अधिक से अधिक समाजबंधुओं को उपस्थित रहकर युवक-युवतियों का नाम पंजीकृत करने का आवाहन आयोजन समिति द्वारा किया गया हैं. नाम पंजीयन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी हैं. समाज के दानवीर व्यक्तियों को सामने आकर इस समाजकार्य में सहयोग करने का आवाहन आयोजन समिति के सदस्य तथा शिव संभाजी स्वराज्य प्रतिष्ठान के अध्यक्ष नीलेश उभाड ने किया हैं. पत्रकार परिषद में नीलेश उभाड के अलावा अरविंद कडू, नीलेश राहाटे, ज्ञानेश्वर घोरमाडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button