अमरावती

मोटरसाइकिल पर लाई दुल्हन, हादसे में दुल्हा घायल

रामगांव फाटे के पास मोटर साइकिल ने मारी टक्कर

दर्यापुर/ दि.14 – विवाह समारोह के बाद दुल्हन को मोटरसाइकिल से लेकर निकले दुल्हे की मोटरसाइकिल को सामने से आ रही मोटरसाइकिल ने जोरदार मारी टक्कर. इस सडक हादसे में दुल्हा गंभीर रुप से घायल हो गया और दुल्हन सुरक्षित है. यह दुर्घटना खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के रामगांव फाटे के पास रविवार की रात 9 बजे घटी.
राजू काशिनाथ पटके (36, सांगवा बु., तहसील दर्यापुर) यह गंभीर रुप से घायल हुए दुल्हे का नाम है. यह उसका दूसरा विवाह है. 12 फरवरी को विवाह होने के बाद राजू पटके वधू को मोटरसाइकिल पर ले जा रहा था. ऐसे में राम फाटे के पास दो मोटरसाइकिल आमने-सामने जा भिडी. इस हादसे में राजू गंभीर रुप से घायल हुआ. घटना की जानकारी बालासाहब की शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल अरबट को मिलते ही वे निजी वाहन से घायल को दर्यापुर को उपजिला अस्पताल ले गए, मगर हालत नाजूक होने के कारण अमरावती के जिला अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button