अमरावतीमहाराष्ट्र

सेना में छात्रों का उज्वल भविष्य : डॉ.शिरभाते

मार्गदर्शन का कार्यक्रम का अनेकों ने लिया लाभ

अमरावती/दि.8-स्थानीय अभियंता भवन में हाल ही में 5 अक्टूबर को आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, आयटीआय, स्नातक छात्रों के लिए करियर संबंधी मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य आयोजक डॉ.संजय शिरभाते ने छात्रों को रोजगार के अवसरों के बारे में मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, सेना में विद्यार्थियों का सम्माननीय भविष्य है. इन्स्टिटयूशन ऑफ इंडिया अमरावती सेंटर प्रागतिक सहजीवन संस्था नागपुर व स्किल फाउंडेशन द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. प्रस्तावना में डॉ.शिरभाते ने सेना में छात्रों को उज्वल भविष्य के बारे में मार्गदर्शन किया. तथा स्किल फाउंडेशन की डॉ.राजेश्वरी वानखडे ने सेना में विविध पदों के लिए कौनसी शैक्षणिक पात्रता जरूरी है, इस बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही प्रागतिक सहजीवन संस्था के अध्यक्ष प्रभाकरराव सव्वालाखे ने संस्था के 50 वर्षों से सामाजिक कार्यों की जानकारी दी. कार्यक्रम दौरान रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुनील गावपांडे व कर्नल राजू पांडे ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया. तथा इंजीनियर विवेक बारब्दे ने नेवी संबंधी और डॉ.संदीप फाले ने मेटॉलॉजी के बारे में मार्गदर्शन किया. अध्यक्षीय भाषण में इन्स्टिटयूट ऑफ इंडिया अमरावती सेंटर के अध्यक्ष गणेश बारब्दे ने अपने विचार व्यक्त किए. संचालन इंजीनियर मोहन शिरभाते ने किया. कार्यक्रम के लिए इंजीनियर संजय गुल्हाने, डॉ. अजय गुल्हाने, डॉ.अजय यावले, डॉ.यावकर, प्राचार्य प्रसाद देशमुख, अभिजीत देशमुख, सोनवाल, अनिल जंजाल, इंजीनियर भारत देशमुख, करण शिरभाते ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button