अमरावतीमुख्य समाचार

क्रेडाई के प्रॉपर्टी शो का हुआ भव्य उद्घाटन

जिलाधीश पवनीत कौर ने फीता काटकर किया शुभारंभ

अमरावती/दि.11– भवन निर्माण व्यवसायियों के शीर्ष संगठन क्रेडाई की अमरावती शाखा द्वारा आयोजीत प्रॉपर्टी शो का आज बडे भव्य-दिव्य तरीके से उद्घाटन हुआ. स्थानीय होटल ग्रैण्ड महफिल में आयोजीत इस प्रॉपर्टी शो का जिलाधीश पवनीत कौर ने फीता काटकर शुभारंभ किया. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथी मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, मनपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पूर्व पार्षद विलास इंगोले व मिलींद चिमोटे तथा पूर्व पार्षद प्रदीप हिवसे, एसबीआई के उपमहा प्रबंधक पंकजकुमार बर्नवाल, एचडीएफसी के रजनीश राउत तथा क्रेडाई के प्रदेश पदाधिकारी शैलेश वानखडे, पूर्व अध्यक्ष राजन पाटील व राम महाजन, वर्तमान अध्यक्ष संजय पर्वतकर, क्रेडाई की महिला समन्वयक अश्विनी देशपांडे उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि, क्रेडाई अमरावती द्वारा विगत अनेक वर्षों से अमरावती शहर में प्रतिवर्ष प्रॉपर्टी एक्स्पो का आयोजन किया जाता है. जिसमें क्रेडाई के सदस्य रहनेवाले भवन निर्माण व्यवसायियों द्वारा शहर में अलग-अलग स्थानों पर साकार किये जा रहे रिहायशी व कमर्शियल संकुलों की जानकारी एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो जाती है. प्रतिवर्ष क्रेडाई के इस आयोजन को स्थानीय नागरिकों द्वारा शानदार प्रतिसाद भी मिलता है. किंतु विगत दो वर्षों से कोविड संक्रमण के चलते यह आयोजन नहीं हो सका. ऐसे में शहरवासियों द्वारा इस आयोजन का बडी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था और अब क्रेडाई अमरावती द्वारा स्थानीय होटल ग्रैण्ड महफिल में 11, 12 व 13 मार्च तक तीन दिनों के लिए प्रॉपर्टी एक्स्पो 2022 का आयोजन किया गया है. जिसमें कुल 21 स्टॉल लगाये गये है. जिनमें भवन निर्माण व्यवसायियों के साथ-साथ गृह कर्ज उपलब्ध कराने हेतु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी होम लोन व बैंक ऑफ बडौदा के स्टॉल भी शामिल है. साथ ही साथ यहां पर इफ्को पेण्टस्, सुप्रीम पाईप व लिफ्ट आदि के निर्माण में उपयुक्त सामग्री के स्टॉल भी लगाये गये है. वहीं इस प्रॉपर्टी शो में जोग-महाजन, जोशी बिल्डर्स एन्ड एसो., अंशूमन बिल्डर्स, पर्वतकर बिल्डर्स, एहसास बिल्डर्स, वसावी वेंचर, श्री. गजानन बिल्डर्स एन्ड डेवलपर्स, पृथु तारा प्रोजेक्ट प्रा.लि., जीकेपी एसोसिएटस्, विवांता इन्फीनिटी प्रा.लि., वंदन इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा. लि., विशालक्षी ग्रुप, महल्ले कन्स्ट्रक्शन, अंबर बिल्डर्स एन्ड बिल्डर्स, गोविंदा ग्रुप, निलेश एसोसिएटस्, केशव कन्स्ट्रक्शन एन्ड कंपनी, ड्रीम्स ग्रुप, रचना कन्स्ट्रक्शन, शार्दूल एसोसिएटस्, एसएसबी एसोसिएटस् व अंबर बिल्डर्स द्वारा स्टॉल लगाते हुए शहर में उपलब्ध अपने प्रोजेक्टस् की जानकारी उपलब्ध करायी गई है.
इस आयोजन के शुभारंभ अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियोें द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया. इस समय क्रेडाई अमरावती के अध्यक्ष संजय अमृतकर ने उपस्थितों के समक्ष आयोजन की प्रस्तावना रखी. साथ ही क्रेडाई अमरावती के इतिहास को लेकर संक्षिप्त जानकारी दी. इसके पश्चात सभी गणमान्योें ने यहां लगाये गये स्टॉल को भेंट भी दी. इस अवसर पर के्रेडाई अमरावती के रविंद्र गोरले, रविंद्र मिसाल, सचिन वानखडे, पंकज पाटील, अनिल विखे, रणजीत देशमुख, दिलीप जयसिंघानी, रविंद्र महल्ले, कमल मालवीय, मिनल देशमुख व आर्किटेक्ट निलीमा दुधे सहित क्रेडाई अमरावती के सभी पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे. इस प्रॉपर्टी एक्स्पो आगामी 13 मार्च तक रोजाना सुबह 10 से शाम 8 बजे तक सभी के लिए नि:शुल्क तौर पर खुला रहेगा.

* गृह निर्माण क्षेत्र में हो पर्यावरणपूरक विकास
विगत कुछ समय से शहर में बडे पैमाने पर रिहायशी क्षेत्र का विस्तार हो रहा है. ऐसे में गृह निर्माण की प्रक्रिया को पूर्ण करते समय पर्यावरण संवर्धन की ओर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है, ताकि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रण में रखा जा सके. अत: ग्रीन बिल्डींग व सौर उर्जा का प्रयोग जैसी संकल्पना पर भवन निर्माण व्यवसायियों द्वारा अमल किया जाना चाहिए. ताकि पर्यावरणपूरक विकास को साकार किया जा सके. इस आशय का प्रतिपादन जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा क्रेडाई के प्रॉपर्टी शो का उद्घाटन करते समय किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि, चूंकि अब अमरावती शहर स्मार्ट सिटी होने की ओर आगे बढ रहा है. ऐसे में गृह विकास के साथ-साथ पर्यावरण संवर्धन का भी संतुलन साधा जाना चाहिए.
Dr.-Praveen-Ashtikar-amravati-mandal
* समस्याओें के निवारण हेतु हर संभव प्रयास
इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर ने कहा कि, निर्माण क्षेत्र से संबंधित प्रक्रिया में सुलभता, सुसुत्रता व सहजता के साथ ही पारदर्शकता लाने का प्रयास महानगरपालिका द्वारा किया जा रहा है और इस प्रक्रिया को आसान बनाने हेतु सॉफ्टवेअर में आवश्यक अपडेट भी किये जायेंगे. साथ ही भवन निर्माण व्यवसायियोें की समस्याओं को हल करने हेतु तमाम आवश्यक कदम भी उठाये जायेंगे.

Related Articles

Back to top button