अमरावतीमुख्य समाचार
ब्रिजलाल बियानी महाविद्यालय के कर्मचारियों का हडताल को समर्थन
अमरावती/दि.१५-पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग लेकर मंगलवार, १४ मार्च से सरकारी, अर्धसरकारी व शिक्षकों ने बेमियादी देशव्यापी हडताल प्रारंभ की है. समुचे जिले में हडताल का असर दिख रहा है. ३० से ३५ वर्ष सरकारी सेवा देने वालों को पुरानी पेंशन योजना से वंचित रखना यानी उन पर अन्याय करने के समान है. अन्यायग्रस्त कर्मचारियों ने राज्यव्यापी हडताल को समर्थन दिया है. बुधवार १५ मार्च को दूसरे दिन भी हडताल जारी रही. इस हडताल को ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय के सभी शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सहभागी होकर समर्थन दिया. हडताल में मनीष महाजन, राजेश सदंशिवे, संजय राठी, श्याम शर्मा, आशीष मुंदड़ा, बंकट शर्मा, नवल पवार, अजय पांडे, वंसन्ता निपाने, दिनेश चापके, प्रशांत विरुलकर, आदित्य उघड़े, रेशमा नामूते, प्रदीप चौरपगार सहभागी हुए है.
०