अमरावतीमहाराष्ट्र

ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महा. में पदवी वितरण समारोह

अमरावती/दि.20– ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय का छठवां पदवी वितरण व अभिनंदन कार्यक्रम शनिवार 16 मार्च को महाविद्यालय के सभागृह में आयोजित किया गया. इस समय बियाणी शिक्षा समिती के अध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा व मुख्य अतिथी के तौर पर डॉ. राजेश जयपुरकर, प्राचार्य कला, विज्ञान व वाणिज्य महाविद्यालय, चिखलदरा पूर्व प्र.कुलगुरु संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ, पूर्व अध्यक्ष एड. अशोक राठी, प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे, तथा डॉ. जी.डी. अग्रहरी, डॉ. प्रविण रघुवंशी, डॉ. एस.एन. गुप्ता, डॉ. एन.एच. शहारे, डॉ. वी.एस. तोंडरे, डॉ. एस.जी. खोब्रागडे, डॉ. पी.आर.अग्रवाल, डॉ. संजय ईश्वरकर, डॉ. एन. जे. होनराव, अमिता टेंभरे, मनीष दा. महाजन, छात्रसंघ अध्यक्ष वैष्णवी तिवारी, छा.सं.सचिव तुषार ठवकार, बियाणी शिक्षआ समिती के प.देवदत्त शर्मा, कैलाश नावंदर आदि मंच पर प्रमुखता से उपस्थित थे.कार्यक्रम की शुरूआत विद्यापीठ गीत व सरस्वती स्तवन से की गई. इस समय सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की प्रास्तावना प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे ने की उन्होनं संगाबा की ओर से लाई गई 2023 की परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय के 14 अभ्यासक्रमों से गुणवत्ता प्राप्त 22 विद्यार्थियों को बधाई दी. इस अवसर पर महाविद्यालय की गौरवशाली परंपरा का निर्वाह करने वाले विद्यार्थी विज्ञान शाखा के प्रसन्न संगणे(तृतीय), प्रबंधन शाखा से रोशन काले, सौरभ आकोटकर (छठवां), वाणिज्य स्नातकोत्तर प्राची शर्मा(प्रथम), भाग्यश्री तिवारी(चौथा), बी.व्होक से हर्षल आष्टोनकर(प्रथम), फाल्गुनी अवघड, तेजस्विनी ढवले (व्दितीय), सोम्या जैन (तृतीय), पीजीडीबीएमई पाठ्यक्रम से शंतनु महाजन (प्रथम), ओम गायगोले (व्दितीय). वैभव चिंचोले (तृतीय), स्नातकोत्तर अभ्यासक्रम वनस्पतीशास्त्र शर्वरी अर्डक (व्दितीय), गायत्री काटोलकर (छठवा), संगणकशास्त्र समीक्षा उंबरकर, प्रियंका ठाकुर (9वां), परमाणु शास्त्र रेणुका मुवाल (प्रथम) को 2023 की परीक्षा में पदवी व पदक तथा पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया गया. महाविद्यालय की भाषा विभाग की प्रमुख डॉ. आकांक्षा भुंबर को आचार्य पदवी प्राप्त होने पर शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. पदवी वितरण समारोह का संचालन डॉ. सुरुची कडू व डॉ. मृणाल महाजन ने किया. अभिनंदन समारोह का संचालन डॉ. लक्ष्मी शर्मा ने किया. कार्यक्रम में सभी विषयों के विभागप्रमुख शिक्षक, शिक्षकेत्तर, कर्मचारी, पालकवर्ग व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे के मार्गदर्शन में डॉ. जी.डी. अग्रहरी, डॉ. रिना लहरिया, डॉ. एस.जी.खोब्रागडे, डॉ. लक्ष्मी शर्मा, दिपांशु बेलबागकर, मिलींद संगई, भुषण शर्मा ने अथक परिश्रम किया.

सत्य नैतीकता, संयम, शिष्टाचार का युवा करे आचरण
प्रमुख अतिथी डॉ. राजेश जयपुरकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पदवी प्राप्त करने पर पदवीधर होने पर आपकी जिम्मेदारी बढ जाती है. घर परिवार, समाज, कार्यक्षेत्र व देश की जिम्मेदारी भी आप पर रहती है. सभी युवाओं ने सत्य नैतीकता, संयम, शिष्टाचार, इन गुणों का आचरण करना चाहिए. इन मुल्यों के साथ आप हर जगह अपनी छाप छोड सकते है. युवाओं के आदर्श शिवाजी महाराज होने चाहिए. ना की कोई अभिनेता या नेता.

प्रथम,व्दितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का सत्कार
पदवी वितरण के साथ ही महाविद्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के पदवी व पदव्युत्तर अभ्यासक्रम के विभिन्न विषयों मे से प्रथम, व्दितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों में से प्रथम आने वाले बीएससी भाग 3 बायोटेक्नॉलॉजी विषय में से श्रेया म्हस्के, वैभवी सरोदे(बीएससी भाग 3 गणित) ऋतुजा संगई(भाग 3 भौतिक शास्त्र, संगणक), आदित्य बांते (बीएससी भाग 2 रशासनशास्त्र), पायल खडगी (बीएससी भाग 2 वनस्पतीशास्त्र), सपना सिंग(बीएससी भाग 2 भौतिकशास्त्र, गणित), धनश्री घोडेस्वार(बीएससी भाग 2 प्राणिशास्त्र), कोमल ठाक(बीएससी भाग 2 बायोटेक्नॉलॉजी) तेजस इंगोले(बीएससी भाग2 संगणकशास्त्र) सानिका फुलाडी(बीएससी भाग प्राणिशास्त्र), श्रुती मिश्रा (बीएससी भाग 1 भौतिकशास्त्र, गणित), आस्था पवार(बीएससी भाग 1 रसायनशास्त्र), आरती भुतडा (बीएससी बायोटेक्नॉलॉजी) सानिका चांभारे(बीएससी भाग1 वनस्पतीशास्त्र), मानसी सोनी(बीबीए भाग2), सोनम श्रृंगारे(बीबीए भाग1) दिया चावला, सरबजीत कौर मधान(बीकॉम भाग 2), किर्ती शर्मा(बीकॉम भाग 1) पार्थ खिची (बीसीए भाग1) यश येवले (बीसीए भाग 2), सक्षम रंगारी (बीएससी भाग 2 सांख्यिकीशास्त्र), मानसी राऊत (बीएससी भाग1संगणकशास्त्र), वैष्णवी बजाज (बीएससी भाग 1 सांख्यिकीशास्त्र) मुस्कान दादलानी(एमएससी वनस्पतीशास्त्र), धनश्री दखई(एमएससी भाग1 रसायनशास्त्र), रुषाली बांबल (एमएससी भाग2 रसायनशास्त्र) अभिषेक मोडक(एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स), प्रगती सुदा(एमएससी संगणकशास्त्र), प्रतिक्षा मानकर(एमएससी गणित) को सर्वोच्च गुण प्राप्त करने पर बियाणी शिक्षा समिती, बियाणी महाविद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षकों व्दारा प्रायोजित नगद पारितोषिक, प्रशस्तीपत्र व स्वर्ण पदक देकर सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button