अमरावती

पुलिस कवायत मैदान पर रेझिंग डे का शानदार उद्घाटन

विभिन्न स्कूलों के 580 विद्यार्थी व शिक्षकों ने प्रदर्शनी में दी भेंट

* पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने देश भक्ति पर प्रस्तुत किए गीत
अमरावती/दि.6 – महाराष्ट्र पुलिस दल का पुलिस वर्धापण दिन 2 जनवरी को मनाया जाता है. रेझिंग डे के अवसर पर अमरावती पुलिस आयुक्तालय द्बारा 6 व 7 जनवरी को पुलिस मुख्यालय के कवायत मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन आज सुबह जिला व सत्र न्यायालय के न्यायमूर्ति वी. बी. पाटकर के हस्ते किया गया. इस दौरान प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों के 580 से ज्यादा विद्यार्थी व शिक्षकों ने भेंट दी. पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने देश भक्ति पर गीत प्रस्तुत किया.
उद्घाटन समारोह में पुलिस आयुक्त नवनीचंद्र रेड्डी, डीसीपी विक्रम साली, शिक्षाधिकारी कछवे, विद्याभारती महाविद्यालय के उपप्राचार्य सिसोदिया प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे. न्यायमूर्ति वी. बी. पाटकर के हस्ते रिबिन काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. इसके बाद प्रदर्शनी का निरीक्षण कर प्रमुख अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित किया. इस समय शहर के शांतता समिति के सदस्य, पत्रकार व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. महर्षी पब्लिक स्कूल नवसारी, नारायणा विद्यालय, जिप माध्यमिक शाला नांदगांव पेठ, इंडो पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्यामंदिर, विद्याभारती महाविद्यालय, मनपो हिंदू बाइज हाईस्कूल, गर्ल्स हाईस्कूल कैम्प, जिप बॉईज हाईस्कूल, नवोदय विद्यालय, जिप उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल, पुलिस पब्लिक हाईस्कूल आदि स्कूलों के 580 से अधिक विद्यार्थी व शिक्षकों ने प्रदर्शनी को भेंट दी.7 जनवरी को भी रेझिंग डे के अवसर पर इस जगह प्रदर्शनी शुरु रहेगी. अधिक से अधिक स्कूल, महाविद्यालय के विद्यार्थी व नागरिक प्रदर्शनी में भेंट दे, ऐसा आवाहन पुलिस आयुक्त ने इस समय किया.

Back to top button