अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विद्यापीठ रासेयो टीम की शानदार प्रस्तुति

अमरावती/दि.20– भारत सरकार के क्रीडा व युवक कल्याण विभाग का 27 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव राष्ट्रीय युवा दिन निमित्त नाशिक मेें संपन्न हुआ. इस महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया था. उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय युवक कल्याण व क्रीडा मंत्री अनुराग ठाकूर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, राज्य के क्रीडा व युवक कल्याण मंत्री संजय बनसोडे उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने युवाओं से संवाद साधा.

युवा महोत्सव में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की रासेयो टीम रासेयो संचालक डॉ. निलेश कडू के मार्गदर्शन में सहभागी हुई. श्री वसंतराव नाईक महाविद्यालय, मंगरुलपीर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रमोद तायडे के नेतृत्वात आदित्य उमाले, मयुरी सिरसोले, नैनेश कदम, आकांशा गायकवाड, रोहन गायकवाड, लक्ष्मी उदावत, गणेश आवारे, सलोनी फुलाने, शेख हसन, सानिका दुधे आदि स्वयंसेवकों ने उत्कृष्ट कार्य किया.लक्ष्मी उदावत ने महाराष्ट्र राज्य का सांस्कृतिक लोकनृत्य प्रस्तुत कर सभी का ध्यान केंद्रीत किया. विद्यापीठ के उत्कृष्ट प्रस्तुतिकरण के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कारार्थी तथा पूर्व विद्यापीठ अधिसभा सदस्य डॉ. मनीष गवई ने युवा महोत्सव आयोजक के रूप में रासेयो टीम का सत्कार किया. राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विद्यापीठ की रासेयो टीम की सफल प्रस्तुति के लिए कुलगुरु डॉ.विजय माहेश्वरी, प्र-कुलगुरु डॉ.प्रसाद वाडेगांवकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, रासेयो संचालक डॉ. निलेश कडू ने टीम का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button