रामदेव दरबार में मेधावी विद्यार्थियों का गुणगौरव
जय बाबा री मित्र परिवार ने किया सत्कार

* कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्र- छात्राएं
अमरावती/ दि. 22– भगवान श्री रामदेव बाबा के प्राचीन मंदिर प्रभात टॉकीज के पीछे गत रविवार कक्षा 10 वीं और 12 वीं के मेरिट विद्यार्थियों का जय बाबा री मित्र परिवार ने पारिवारिक समारोह में गुण गौरव अर्थात सत्कार – अभिनंदन किया. इन विद्यार्थियों मेें कक्षा 12 वीं की स्तुति खंडेलवाल, सांची कमल गुप्ता, तनीषा नरेश व्यास, कक्षा 10 वीं की विधि साहू, नेटल राजेश सारडा, चेतना सोहन वैष्णव, हर्षल भाटी, जय दीपेश लढ्ढा, श्लोक गुप्ता, ओम सरवैया आदि का समावेश रहा. छात्र- छात्राओं ने गुण गौरव के लिए मित्र परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और आगे की पढाई में भी बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करने की बात कही.
सर्वश्री कन्हैया गोयल, श्रीकिसन व्यास, श्यामसुुंदर जोशी, प्रमोद जैन, डॉ. जुगल किशोर रामावत, अशोक जाजू, गौरव चोपडा, महेश सारडा, सचिन साहू, संजय गुप्ता अयोध्यावासी, जुगल लढ्ढा, सोहन वैष्णव, संजय अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, लढ्ढाजी, राजेश श्रीवास, विशाल लढ्ढा, दीपेश लढ्ढा, संदीप व्यास, शंकर व्यास, सुनील, शुभम साहू, मदन मूंधडा और महिला वर्ग बडी संख्या में और उत्साह से उपस्थित था. संचालन लक्ष्मीकांत खंडेलवाल ने किया.