अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – बाल यौन शोषन का प्रसार करने वाले नेट फ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले बॉम्बे बेगम वेब सिरिज पर पाबंदी लगाने की मांग हिंदू जनजागृति समिति ने केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय तथा राष्ट्रीय बाल सुरक्षा अधिकार आयोग को निवेदन भेजकर की है.
निवेदन में बताया गया कि नेट फ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किये जाने वाले बॉम्बे बेगम वेब सिरिज में अश्लीलता और हिंसाचार की भरमार है. इस वेब सिरिज में बाल यौन शोषण के माध्यम से अश्लीलता को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. स्कूलों में छात्रों व्दारा अश्लील फोटो क्लीप देखने, छोटे बच्चों को नशीले पदार्थ का सेवन करने जैसे अनेक दृश्य वेब सिरिज में फिल्माये गये हैं. जिस पर राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग ने भी आपत्ति जतायी है और निर्माता के खिलाफ सरकार को अपराध दर्ज करने के आदेश दिये हैं. लेकिन राज्य सरकार की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बाल यौन शोषण को बढ़ावा देने वाले नेट फ्लिक्स पर दिखाई जाने वाली बॉम्बे बेगम सिरिज पर बंदी लाने की मांग हिंदू जनजागृति समिति के प्रवक्ता डॉ. उदय धुरी ने की है.