अमरावतीमहाराष्ट्र

राजमाता जिजाऊ की जन्मस्थली सिंदखेडराजा को रेल नक्शे पर लाएं

विदर्भ यात्री संघ की मांग

* केंद्रीय रेल व वित्त मंत्री को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.3-विदर्भ यात्री संघ ने अकोला और-इसके आसपास नए रेल मार्गों के निर्माण और इसके विस्तार के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक ज्ञापन भेजा है जिसमें कहा गया है कि देश में रेल मार्गों का विकास किया जाना चाहिए. मीटर गेज तथा नैरो गेज रेल लाइनों को ब्रॉडगेज में तब्दील करने की मांग के साथ ही आगामी आम बजट में विदर्भ के रेल मार्गों तथा गेज परिवर्तन के लिए धन का प्रावधान करने की मांग भी शामिल है.
ज्ञापन में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा राजमाता जिजाऊ की जन्मस्थली सिंदखेड राजा को भारतीय रेल नक्शे पर लाने का है. खामगांव-शेगांव से जालना नई रेल लाइन की बात हमेशा सुनी जाती है, लेकिन इस मामले में अब तक कोई ठोस प्रगति नजर नहीं आ रही है. इस नई रेल लाइन को मूर्त रुप देने की मांग हर आम बजट में की जाती है. इस रेलमार्ग का सर्वेक्षण भी कई बार हो चुका है. छत्रपति शिवाजी महाराज की माताजी राजमाता जिजाऊ की जन्मस्थली सिंदखेड राजा को रेल नक्शे पर लाने की एक प्रमुख मांग भी पुरानी है. इसके अलावा अचलपुर से बैतूल, अमनवाडी से जालना, यवतमाल से आदिलाबाद, यवतमाल से राजुरा, हिवरखेड से तेल्हारा, अचलपुर से चांदूर बाजार, अचलपुर से चिखलदरा, आर्वी से वरुड, मनमाड से वघई, धुलिया से नरडाना, धुलिया से अमलनेर, मनमाड से वघई नई रेल लाइन निर्माण की मांग ज्ञापन में की गई है. इसके साथ ही यवतमाल – मुर्तिजापुर अचलपुर नैरो गेज रेल मार्ग का राष्ट्रीयकरण तथा ब्रॉड गेज में परिवर्तन करने की भी मांग रखी गई है. आजादी के 75 वर्षों के उपरांत आज भी यह रेल मार्ग क्लिक निक्सन कंपनी कोलोनियल ब्रिटिश सरकार के संयुक्त विद्यमान में सेंट्रल प्रोविंस रेलवे कंपनी (सीपीसी) का निर्माण कर इसे चला रही है, जो एक विदेशी कंपनी है.
* रेल मार्ग के निर्माण में तेजी लाएं
अकोट – खंडवा, सनावद- महू मीटर गेज रेल लाइन का ब्रॉडगेज में परिवर्तन का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है. इस रेल मार्ग के निर्माण में तेजी लाएं और काम शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए. पुलगांव आर्वी, वघई-बिलिमोरा, पाचौरा-जामनेर नैरो गेज का ब्रॉडगेज में परिवर्तन अत्यंत जरूरी है.
* रायपुर -धमतरी छोटी लाइन का ब्रॉडगेज में परिवर्तन जल्द से जल्द किया जाए. रेलवे के इस विस्तार से अनेक क्षेत्रों क पिछडापन दूर होगा तथा रोजगार के नाम अवसर निर्माण होंगे. इसी तरह कृषि उत्पादन, खनिज एवं अन्य सामग्री एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में भेजने की सुविधा उपलब्ध होगी. दूरदराज क्षेत्रों में रहने वालों को रेन की सुविधा मिलेगी और यह प्रदूषण यात्रा की मुक्त भी होगी. इस आशय का पत्रक भेजे जाने की जानकारी संघ के अध्यक्ष डॉ. रवि आलिमचंदानी, अशोक अग्रवाल, दीप मनवाणी आदि ने दी है.
ज्ञापन के प्रतिलिपी केंद्रीय उप वित्त मंत्री पंकज चौधरी, राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टा व वीरन्ना सोमन्ना, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व सीईओ सतीश कुमार, सचिव अरुणा नायर, राज्यपाल सी पी राधाकृष्णनन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार व परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को भी दी गई है.

Back to top button