-
नाले किनारे की बस्तियों को किया अलर्ट
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – पिछले चार दिनों से शुरु रहने वाली मुसलाधार बारिश के कारण शहर का वडाली तालाब ओवर फ्लो हुआ है. तालाब का पानी सुरक्षा दीवार को पार कर बहने के कारण शहर का प्रमुख अंबा नाला भी उफान पर बह रहा है. तालाब परिसर के लोगों को सतर्क रहने का आह्वान किया गया है.
अंग्रेज कालीन रहने वाले वडाली तालाब का पानलोट क्षेत्र दो चौरस मैल है. तालाब की क्षमता दो दशलक्ष घनमिटर इतनी है. यह तालाब 21 हेक्टेअर जगह पर व्याप्त है. इसमें से केवल तालाब की जमीन 20.99 हेक्टेअर है. तालाब के मध्य हिस्से की गहराई 18 मिटर है. अमरावती मनपा के अधिकार क्षेत्र में रहने वाले वडाली तालाब वर्ष 2013 से 2018 तक के पांच वर्ष के कार्यकाल में कभी भरा नहीं था. जबकि 2019 और 2020 में फिर तालाब में जलस्तर बढते गया था. इस वर्ष काफी देरी से वडाली तालाब ओवर फ्लो हुआ है. वडाली तालाब ओवर फ्लो हो जाने से शहर से बहने वाले अंबा नाले को बाढ का धोका निर्माण हुआ है. कांग्रेस नगर, फे्रजरपुरा, अंबापेठ, नमुना आदि परिसर में नदी किनारे रहने वालों को संतर्कता का आह्वान प्रशासन की ओर से किया गया है.