
अमरावती/दि.१५- वर्ष १८९२ में चांदूरबाजार शहर में शुरू की गई तहसील की पहली स्कूल आज भी चल रही है. १२८ वर्ष पहले ब्रिटीशकालीन दौर में स्कूल में पहली बार अंग्रेजी हुकूमत का यूनियन जैक लहराया था. यह यूनियन जैक स्कूल पर देश को आजादी मिलने तक बरकरार था. आजादी के ७३ वर्ष बाद भी ब्रिटीशकालीन ध्वज स्कूल में सुरक्षित है. बता दें कि कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष मीर लियाकत अली के मार्गदर्शन में वर्ष १८९२ में तहसील में पहली स्कूल शुरू की गई थीं. स्कूल शुरू होने पर यहां पहली कक्षा में २० छात्रों ने प्रवेश लिया था. वर्ष १८९३ में १७ छात्र, १८९४ में १९, १८९५ में २१ छात्र शिक्षा ले रहे थे. इस दौर में लड़कियों की पढ़ाई का विरोध होने से एक भी लड़की ने स्कूल में प्रवेश नहीं लिया था. वर्ष १९०१ में तहसील में पहली लड़की ने प्रवेश किया था. इस वर्ष स्कूल के १९ लड़कों व एक लड़की शिक्षा ले रही थीं.वर्ष १९०२ में १७ लड़कों व चार लड़कियों ने प्रवेश लिया. वर्ष १९०३ में २१ लड़कों व तीन लड़कियों व १९०४ में २६ लड़कों व ७ लड़कियों ने प्रवेश लिया था. आज इस स्कूल को १२८ वर्ष पूरे हो गए है.