अमरावती

रिद्धपुर विकास का प्रारुप व्यापक करें

विधायक देवेंद्र भुयार की जानकारी

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.८ – मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले श्री क्षेत्र रिद्धपुर तीर्थक्षेत्र विकास प्रारुप को लेकर पालकमंत्री यशोमती ठाकूर की अध्यक्षता व विधायक देवेंद्र भुयार की मौजूदगी में जिलाधिकारी कार्यालय में झूम मिटिंग द्बारा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में राकांपा के तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, कृउबास मंडी के संचालक प्रकाश विघे सहित विविध विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
इस बैठक में श्री क्षेत्र रिद्धपुर तीर्थक्षेत्र विकास प्रारुप को प्राथमिकता देते हुए यहां पर थीम पार्क बनाने के अलावा विकास कार्य करने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही विकास प्रारुप अंतर्गत भक्त निवास, स्वास्थ्य सुविधा के मद्देनजर अस्पताल, पर्यटन विकास अंतर्गत आनेवाले उपक्रम, प्रवासी निवारा, रेल्वे स्टेशन, एमआरजीएस अंतर्गत आने वाले उपक्रम, पौधारोपण, सरकारी आवास, आश्रम स्कूल, बुद्ध विहार, विपशणा केंद्र, ईदगाह, सांस्कृतिक भवन, सभागृह के अलावा प्राथमिक सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई. 100 करोड का विकास निधि को मंजूरी देकर रिद्धपुर तीर्थक्षेत्र विकास की मांग भी विधायक देवेंद्र भुयार ने ग्रामविकास मंत्री हसन मुश्रिफ से की.

Related Articles

Back to top button