अमरावती

दुकान के पीछे की गैलरी से खिडकी तोडकर गोदाम में घुसे

भारी वस्तु से सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को किया चकनाचुर

अमरावती-/ दि.4  सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के चौधरी चौक स्थित बलराम करतारमल सन्स किराना एन्ड ड्रायफूड मर्चंट नामक दुकान में घुसकर अज्ञात चोरों ने गल्ले से 25 हजार रुपए नगद और गोदाम से अन्य सामग्री चुरा ली. चोर इस दुकान के पीछे गैलरी से खिडकी तोडकर गोदाम में घुसे थे. इतना ही नहीं तो, गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर को किसी भारी वस्तू से चकनाचुर भी कर डाला. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक गणना शुरु थी. इस वजह से निश्चित रुप से कितने रुपयों का माल चोरी हुआ यह स्पष्ट नहीं हो पाया.
धर्मेंद्र गुरबानी (55) का चौधरी चौक परिसर में बलराम करतालमल सन्स किराना एन्ड ड्रायफूड मर्चंट नामक ड्रायफूड का व्यवसाय है. कल देर रात के समय चोरों ने दुकान के पीछे लकडी की पटिया लगाकर उसके सहारे गैलरी में चढे. गैलरी की खिडकी तोडकर अंदर घुसे, उसके बाद तीन से चार दरवाजों के ताले तोडते हुए गोदाम के भीतर गये. वहां शातिर चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमेरे और डीवीआर फोड डाले. इसके बाद गल्ले में रखे 25 हजार रुपए नगद और कुछ अन्य सामग्री चुराकर ले गए. हालांकि कितने रुपए का माल चोरी हुआ है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.

Back to top button