अमरावतीमुख्य समाचार

गरीब दिव्यांग परिवार का टूटा आशियाना

जर्जर मकान ढहाने मे मनपा की घोर लापरवाही

* मदद के लिए निगमायुक्त व सांसद से गुहार
अमरावती/दि.22– स्थानीय मच्छीसाथ निकिता चक्की के पास विठ्ठल मंदिर गली नं. 1 में रहनेवाली ज्योति संतोष श्रीवास्तव का आशियाना करे कोई भरे कोई की तर्ज पर टूट गया है। मुफलिसी में जीवन गुजारनेवाले श्रीवास्तव परिवार सडक पर आ गया और किराये के मकान में रहने लगा है। मुआवजा मिलने के लिए निगमायुक्त एवं सांसद नवनीत राणा से गुहार लगायी है। पीडित परिवार के मुताबिक मनपा जोन क्रं.2 वार्ड क्रं. 35 जवाहरवाड में रहती है। ज्योति एक दिव्यांग व विधवा है। निर्धन ज्योति के परिवार में दो पुत्र व एक पुत्री है। उनके पति का 2008 में निधन होने से परिवार की जिम्मेदारी ज्योति पर है। जैसे-तैसे टीन व मिट्टी का झोपडा बनाकर रहती है। उनके पडोस में प्रकाश कपूर की शिकस्त इमारत है। 11 नवंबर से मनपा व्दारा यह इमारत जमींदोज करने का काम चल रहा था। कर्मचारियों की गलती से एक दीवार ज्योति श्रीवास्तव के मकान पर गिर जाने से उनका आशियाना टूट गया। करीब 2.50 लाख का नुकसान हुआ है। इस कार्रवाई में उनके घर के भीतर पुरातन विठ्ठल मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है। दीवार में दरारे आने से कभी भी मंदिर ढह सकता है। मनपा अधिकारियों से मिन्नते करने के बाद भी मदद नहीं मिली। मकान दोबारा बनाकर देने के लिए मदद या नुकसान भरपाई देने की मांग दिव्यांग विधवा ज्योति श्रीवास्तव ने की है।

* नहीं दी सूचना
हालांकि शिकस्त इमारत ढहाने के पहले आसपास के लोगो को लिखित सूचना या मुनादी देनी चाहिए, मगर मनपा ने सूचना न देते हुए मनमर्जी से धडाधड कार्रवाई की। इमारत ढहाते वक्त इंजीनियर का मार्गदर्शन नहीं लिया। दिव्यांग विधवा निर्धन महिला का आशियाना तोड दिया है। संबंधित अधिकारियों के खिलाफ फौजदारी अपराध दर्ज करने की मांग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button