अमरावती

तहसील कार्यालय में दलाल सक्रिय

लाभार्थियों से वसूल रहे मोटी रकम

  • मकसद हेल्प लाइन ने की कार्रवाई की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – तहसील कार्यालय अंतर्गत गरीब विधवा महिलाओं व वृद्ध लाभार्थियों के लिए चलाई जाने वाली संजय गांधी व श्रावण बाल योजना में लाभार्थियों को आवेदन प्रक्रिया करवाने में दलाल मोटी रकम वसूल कर रहे है. तहसील कार्यालय में दलाल सक्रिय हो चुके है. जिन लाभार्थियों के पास पैसे नहीं है ऐसे लाभार्थी शासकीय योजनाओं से वंचित रहने को मजबूर है. इन लाभार्थियों के साथ न्याय किया जाए व इन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाए तथा दलालों पर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग मकसद हेल्पलाइन द्बारा उपविभागीय अधिकारी से की गई.
मकसद हेल्प लाइन द्बारा इस आशय का निवेदन उपविभागीय अधिकारी को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि तहसील में शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर दलालो द्बारा विधवा महिला व बजुर्गो से मोटी रकम वसूली जा रही है. जिसमें इन दलालो पर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई है, साथ में हेल्प लाइन द्बारा लाभार्थियों से आहवान किया गया है कि वे दलालो के चक्कर में ना पडे अगर कोई पैसे मांगता है तो हेल्पलाइन नंबर 9823476911 पर संपर्क करें. निवेदन देते समय अ. रहीम राही, कलीम खान, शाह अनवर हुसैन, एस. शाह, इमरान रहेबर, अ. नाजीम, असलम रहेबर, अ. अंसार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button