अमरावती

राज्यस्तरीय शालेय जिम्नास्टिक में यशिका को कांस्य पदक

अमरावती/दि.11 – हाल ही में पुणे में राज्यस्तरीय शालेय जिम्नास्टिक खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई, उस प्रतियोगिता में होली क्रॉस इग्लिश हायस्कूल अमरावती की छात्रा कु. याशिका राजेंद्र दिक्षित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान (कांस्यपदक) प्राप्त किया. वह अपनी सफलता का श्रेय माधुरी चेंडके, आशीष हाटेकर, अक्षय अवघाटे, हेमा राजवैद्य, संजय हिरोले, सचिन कोठारे और होली क्रॉस इंग्लिश हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका सिस्टर पुष्पा थॉमस, मिस निशात, पी. टी. टीचर मैलकम सर को देती हैं और उसी प्रकार वह अपने माता-पिता, छोटी बहन कु हर्षिता राजेंद्र दिक्षित को दे रही हैं.
राज्यस्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने हेतु होली क्रॉस इंग्लिश हाईस्कूल एवंम हनुमान प्रसारक मंडल और समस्त स्वजनों की ओर से कु यशिका राजेंद्र दिक्षित की तारीफ की जा रही हैं.

Back to top button