अमरावती

विश्व धर्नुविद्या स्पर्धा में कास्य पदक विजेता मंजरी का सत्कार

पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने किया सम्मानित

अमरावती/दि.24 – पोलैंड यहां आयोजित विश्व धुर्नविद्या स्पर्धा में खिलाडी मंजीरी अलोणे व्दारा कास्य पदक प्राप्त करने पर जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने मंजीरी का सत्कार किया. बता दें कि मंजीरी नांदगांव खंडेश्वर स्थित एकलव्य क्रीडा अकादमी की खिलाडी है. मंजीरी व्दारा पोलैंड में आयोजित धर्नुविद्या स्पर्धा में कास्य पदक प्राप्त करने पर पालकमंत्री व्दारा उसे सम्मानित किया गया.
साथ ही अंर्तराष्ट्रीय खिलाडी साक्षी तोटे, एकलव्य गुरुकुल अकादमी के मुख्याध्यापक विलास मारोटकर, भारतीय टीम के कोच अमर जाधव तथा शिवछत्रपति क्रीडा पुरस्कार प्राप्त सदानंद जाधव का भी सत्कार किया गया. इस अवसर पर पालकमंत्री यशोमती ठाकूर ने कहा कि इसके आगे भी एकलव्य क्रीडा अकादमी की ओर से अच्छे खिलाडी निकलना चाहिए और अपने जिले तथा राज्य व देश का नाम विश्वस्तर पर उज्जवल करना चाहिए. इस समय पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत व अकादमी के खिलाडी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button