अमरावती

भाई-बहन की डूबकर मौत

चिंचपानी के जलाशय की घटना

* डांगरखेड गांव में फैली शोक की लहर
अकोट/ दि.13 – तहसील के आदिवासी बहुल क्षेत्र के डांगरखेडा गांव में पिछले पांच-छह दिनों से नल में पानी नहीं आ रहा था. इसके कारण सगे दो भाई-बहन चिंचपानी जलाशय में कपडे धोने और पानी भरने के लिए गए थे. परंतु संतुलन बिगडने के कारण जलाशय में गिरे दोनों भाई-बहन की डूबकर मौत हो गई.
प्रतिक्षा केशवराव बेलसरे (9) व युवराज केशवराव बेलसरे (6) यह पानी में डूबकर मरने वाले दोनों भाई-बहन का नाम है. आदिवासी बहुल क्षेत्र डांगरखेडा गांव में पिछले 5-6 दिनों से नल में पानी नहीं आ रहा था. जिसके कारण गांववासियों को जलकिल्लत का सामना करना पड रहा है. घर में पानी न होने के कारण बेलसरे परिवार के दोनों छोटे भाई-बहन पानी भरने के लिए और कपडे धोने के लिए समीपस्थ चिंचपानी जलाशय पर गए थे. इस दौरान 6 वर्षीय युवराज का संतुलन बिगडकर वह जलाशय में जा गिरा. उसे बचाने के लिए उसकी बहन प्रतिक्षा भी दौडी, परंतु दोनों की जलाशय में डूबकर मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तैराको की सहायता से दोनों भाई-बहनों की लाश बाहर निकाली. अकोट ग्रामीण पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों की लाश अकोट ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. बहन कक्षा चौथी और भाई कक्ष तीसरी में पढता था. दोनों मासूम बच्चों की मौत से डांगरखेडा गांव समेत तहसील में शोक की लहर है.

Related Articles

Back to top button