अमरावतीमहाराष्ट्र

उदखेड गांव में भाई पर चाकू से हमला

अमरावती /दि.13– बडनेरा थाना क्षेत्र के उदखेड गांव में बडे भाई ने अपने छोटे भाई के साथ नशे में रहते मामूली कारण पर से विवाद कर चाकू से हमला कर दिया. इसमें रोहित पुरुषोत्तम बनसोड (19) नामक युवक घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक रोहित बनसोड के पिता ने संदिग्ध सुशांत पुरुषोत्तम बनसोड (30) की पत्नी को कपडे धोने कहा. इस बात पर से पति-पत्नी में विवाद हो गया. इसमें रोहित द्वारा मध्यस्थी किए जाने से सुशांत ने चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. जख्मी रोहित बनसोड की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने सुशांत बनसोड के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button